क्षेत्र व खदानों से केबल चोरी करने वाले आरोपियों को समान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्षेत्र व खदानों से केबल चोरी करने वाले आरोपियों को समान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी संलिप्त आरोपियों व कबाड़ चोरों पर पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है वही एक और मामला सामने आया जिसमें दिनांक 10 नवम्बर 2022 को फरियादी रविशंकर शर्मा पिता चक्रधर शर्मा उम्र 36 वर्ष सुरक्षा प्रहरी राजनगर आरओ कालरी नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 9 नवम्बर 2022 की दरमियानी रात्रि में 7/8 खदान परिसर में जीआई पुरानी तार (लोहेका) करीब 02 क्विट्टल कीमती करीब 40,000 रूपये का अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गये है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 515/22 धारा 379 ता.हि. का कायम किया गया।

रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुये दिनांक 11नवम्बर 2022 को आरोपीगण 01- शिवप्रसाद चौधरी उर्फ दादू पिता लालमन उम्र 30 वर्ष, 02- प्रेमलाल चौधरी उर्फ बड़े दादू पिता लालमन चौधरी उम्र 32 वर्ष, 03- विक्रम चौधरी उर्फ बब्लू पिता रज्जा चौधरी उम्र 22 वर्ष, 04- रामाधीन चौधरी उर्फ अधीन पिता नन्दलाल चौधरी उम्र 30 वर्ष, 05- सुमन चौधरी पिता स्व० कमला चौधरी उम्र 24 वर्ष, 06- संजय चौधरी उर्फ संजू पिता शंकर लाल उम्र 30 वर्ष सभी निवासी झिरिया टोला को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपीगणो के कब्जे से करीब 02 क्विटल तार कीमती 40,000/- रूपये का जप्त किया गया।

*चोरी के दो प्रकरण में खुलासा कई आरोपी हुए गिरफ्तार*

इसी प्रकार दिनांक 12.11.22 को फरियादी पी0के0 जैना पिता भास्कर जैना उम्र 57 वर्ष निवासी मुख्य प्रबंधक उत्खनन आमाडांड ओसीपी का रिपोर्ट किया कि दिनांक 11-12/11/22 की रात्रि में ओपन कास्ट कालरी आमाडांड के स्टोर स्क्रेपयार्ड में रखा ट्रेलिंग केबिल (SIX) बोर करीब 90 मीटर कीमती करीबन 60,000 / (साठ हजार रूपये) का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 517/ 22 धारा 379 ता. हि. का कायम किया गया। रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 12.11.22 को प्रकरण के आरोपीगण 01 - गोलू उर्फ अनुज पटेल पिता आत्मा राम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी भालूमाडा, 02- सैफ अली खान उर्फ छोटू पिता सौकत अली उम्र 22 वर्ष निवासी भालूमाडा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपीगणों के कब्जे से करीब 90 मीटर ट्रेलिंग केबल तार कीमती 60,000/ रूपया तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन क्र0 एमपी 65 टी 0769 को जप्त किया गया। प्रकरण में अभी 03 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इस प्रकार रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के दो प्रकरणो में कुल 08 आरोपियो के कब्जे से कुल 02 क्विटंकल जीआई तार तथा 90 मीटर ट्रेलिंग केबल तार कुल कीमती 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन क्र० एमपी 65  टी 0769 को जप्त किया गया है व चोरी के दो प्रकरणो का निराकरण किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget