युवती को शादी का झांसा देकर शोषण की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शोषण की शिकायत पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी को लेकर आरोपी सुधीर मिंज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पर महिला ने पहले भी मामला दर्ज करवाया था।
मामले में बड़ी बात यह है कि पीड़िता पहले भी अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा चुकी है। इस दौरान दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का फैसला लिया। उसके बाद महिला ने न्यायालय में बयान बदल दिया। उसके इस फैसले से आरोपी को सजा नहीं हो सकी। दोनों फिर से साथ रहने लगे। उसने महिला को राजनगर में घर पर बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद फिर से शादी करने से मुकर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
