चूल्हे की आग से घर पर लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
अनूपपुर
अनूपपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर मानपुर में किसान के घर में आग लग गई। आग लगने की वजह से कई उपयोग की वस्तुएं जल गईं। गांव के आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। चरण राठौर निवासी मानपुर के घर में अचानक आग लग गई। परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में आग बची हुई थी। पास में कुछ लकड़ियां भी रखी हुई थी, जिनकी वजह से आग की लपटें घर की छत पर लगी लकड़ियों पर जा पहुंची। जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। स्कूल की छुट्टी होने से आसपास बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने आग को देखकर लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से घर की कुछ जरूरत का सामान जल गया।
