सट्टा पर्ची काट रहे 2 आरोपियों गिरफ्तार, सट्टा के सरगना पर करे कार्यवाही, पेंदे की गिरफ्तारी से कुछ नही होगा
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत 1 के 80 का कारोबार जोरों से चल रहा था लगातार सट्टा के खिलाफ खबर प्रकाशित हो रही है पुलिस पर जब दबाब बढ़ता है तब अपना कोरम पूरा करने के लिए एक दो माममें में कार्यवाही करके अपनी वाहवाही बटोर लेती है छोटी मछलियों को पकड़कर पुलिस खानापूर्ति करती है जबकि वहाँ पर जो सट्टा और अवैध कार्यो का संचालन कर रहा सरगना पर पुलिस उसके पॉवर के आगे कुछ नही कर पा रही है जिसके कारण क्षेत्र में अवैध कारोबार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जबकि सूत्र बताते हैं कि जिले के सबसे ज्यादा अवैध कार्य जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ व अन्य कार्य धड़ल्ले से चल रहा है प्रशासन को सभी जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रही है। पेड़ की टहनी काटने से कुछ नही होगा पेड़ की जड़ को ही काटना पड़ेगा जो हो नही पा रहा है। सब जानते है कि अवैध कारोबार किसके दम पर चल रहा है।
मुखबिर द्वारा पुलिस को 14 नवम्बर 2022 को सूचना दी गई कि राजनगर में आरोपी विमलेश वर्मन पिता सुरेश वर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी चर्च के पास राजनगर के द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिलाते खिलाते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से नगदी 600 रूपये व सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 519/22 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का कायम किया गया है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में भी 14 नवम्बर 2022 को मुखबिर की सूचना पर कमलनगर राजनगर में आरोपी बिरजू सिंह गोड पिता महगीलाल गोंड उम्र 31 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिलाते पाये जाने पर आरोपी को कब्जे से नगदी 375 रूपये व सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त कया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 520/22 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का कायम किया गया है। इसी प्रकार रामनगर क्षेत्र में सट्टा खिलाने सम्बंधी गतिविधियों में लिप्त रहने की सूचना प्राप्त होने पर कुछ व्यक्तियों को थाना लाकर उनसे तस्दीक की गई जिनके पास सट्टा सामग्री प्राप्त नही होने से उन्हें ऐसी गतिविधियों में संलिप्त न रहने की हिदायत देकर छोड़ा गया। थाना रामनगर पुलिस अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कृत संकल्पित है तथा आम लोगो से अपेक्षा की जाती है कि अपने आस पास होने वाली गतिविधियों की पुलिस को सूचना देने में सहयोग करें जिससे पुलिस उन पर विधि अनुसार कार्यवाही की जा सके।
