अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे भाई बहन की कुचल कर ली जान

अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे भाई बहन की कुचल कर ली जान


 अनूपपुर

15 नवंबर 2022 नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास मुख्य मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि पैदल जा रहे भाई बहन को अज्ञात बड़े वाहन ने ठोकर मार कर बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों की स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर रात्रि गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल की सफाई कर्मचारियों की मदद से दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के फ्रिजर में रखवाया तथा मंगलवार की सुबह शिनाख्त होने पर परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवों का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया,देर रात हुए गंभीर घटना करने वाला अज्ञात वाहन चालक वाहन ले कर फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है ।

इस सम्बंध मे मिली जानकारी के  अनुसार सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास ग्राम सोनमौहरी निवासी मृतिका भागवती पति स्व, गोवर्धन सिंह धुर्वे 33 वर्ष जो अपने भाई धन सिंह पिता हीरालाल सिंह मसराम उम्र 31 वर्ष निवासी गाम अंजनी थाना जैतहरी के साथ सीधी जिला में वन विभाग मिली सहायक वर्ग 3 के अनुकंपा नियुक्ति मे अपनी पदस्थापना की उपस्थिति के लिए गई थी वापस अनूपपुर आ कर देर रात दोनो पैदल अनूपपुर के वार्ड नंबर 9 मे अपने रिश्तेदार हीरालाल के यहां जा रहे थे तभी इंदिरा चौक से जैतहरी की ओर जा रहा अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मारते हुए बुरी तरह कुचल कर भाग गया, घटना की जानकारी पर रात्रि गस्त कर रहे कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर स्थल पहुच कर जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की मदद से दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल लाकर रखवाया वहीं मंगलवार की सुबह मृतकों के पास रखें बैग तथा थैला के परीक्षण पर आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया,परिजनों के आने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक बुधराम सिंह एवं आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। देर रात होने के कारण मुख्य मार्ग पर अन्य कोई व्यक्ति ना होने से अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं मिल सकी जिससे वाहन चालक कुचलने के बाद जैतहरी रोड की ओर भाग गया,अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget