अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में संम्पन- अनिल कुमार सिंह

अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में संम्पन- अनिल कुमार सिंह

*एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लिया भाग*


अनूपपुर

अनूपपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ का तीन दिवसीय अधिवेशन दिनांक 11,12,13 नवम्बर 2022 तक जन सेवा विद्या केंद्र  बेंगलुरु में आयोजित हुआ इस अधिवेशन में देश भर के 28 राज्यो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया मध्यप्रदेश से185 पदाधिकारियो ने अपनी सहभगिता दी सम्भाग शहडोल से16 प्रतिनिधियो ने प्रांतीय सचिव एवं सम्भाग प्रभारी श्री अरुण मिश्रा के मार्गदर्शन एवं संम्भागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सचिव विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में हिस्सा लिया उक्त अधिवेशन में पुरानी पेंशन की मांग पदोन्नति सहित सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को सामान रूप सभी राज्यों में लागू करने सेवानिवृत्त की आयु समानरूप से 65 वर्ष करने सहित कई अन्य विदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन शिक्षकों की समस्याओं का प्रथमिकता के साथ निराकरण की बात भी प्रस्ताव में समाहित है शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन चयनित शिक्षा विदो को को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित करते हुए एक लाख की नकद राशि प्रशस्ति पत्र साल प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस क्रम में मध्यप्रदेश को भी सौभाग्य प्राप्त हुआ शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से पूर्ण रूप से मुक्त रखे जाने का भी प्रस्ताव लाया गया ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा शिक्षक पूरे लगन के साथ दे सके।अधिवेशन के उदघाटन सत्र में कर्नाटक के मुख्यमंत्री वस्वराज बोम्मई एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का पाथेय प्राप्त हुआ। इसके साथ साथ सह कार्यवाह सुरेश सोनी पूर्व मुख्यमंत्री यदुरप्पा जे पी सिंघल का भी पाथेय मिला। अधिवेशन में संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, अतिरिक्त महामंत्री संजय राउत, मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय कुमार सिंह, हिम्मत सिंह जैन प्रांताध्यक्ष, इंगले जी महामंत्री, छत्रवीर सिंह राठौर संगठन मंत्री, नाकडा सहित शहडोल सम्भाग से प्रान्तीय सचिव अरुण मिश्र, संम्भागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव विजय चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष शहडोल लाल तिवारी, जिलाध्यक्ष उमरिया बिष्णु प्रसाद मिश्रा, उपाध्यक्ष अनूपपुर शीलवन्त तिवारी, उपाध्यक्ष शहडोल रामनारायण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह, महेश प्रसाद दुवेदी संरक्षक गोहपारू, हरिदास पटेल, चंद्रशेखर सिंह, संम्भागीय कार्यकारणी सदस्य सुजीत तिवारी एवं पाठक उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget