स्वच्छता के नाम लाखो खर्च, फिर भी फैल रही है बीमारी जनता बदबू के बीच रहने को मजबूर

स्वच्छता के नाम लाखो खर्च, फिर भी फैल रही है बीमारी जनता बदबू के बीच रहने को मजबूर


अनूपपुर/राजनगर

राज्य के अंतिम छोर में स्थित नगर परिषद बनगवां राजनगर में स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान नगर परिषद के द्वारा किया जा रहा है और यहां की स्वच्छता केवल कागजों में ही देखी जाती है जबकि यहां की हकीकत कुछ है जो खुलेआम देखा जा सकता है जगह जगह कचरे का ढेर डस्टविन टूटा फूटा नालियों बजबजा रही है गंदा पानी का जमाव देखा जा सकता है। इस तरह का जीता जागता उदाहरण भगत सिंह चौक के जोड़ा तालाब के बगल में नगर परिषद के द्वारा खुले में कचरा डंप से ही देखा जा सकता है जिसको साफ करने के लिए लाखों के जेसीबी और ट्रैक्टर का बिल पास होता है इस कचरे को खाकर जानवर भी बीमार होते हैं और आम जनता का निकलना भी दूभर है जबकि नगर परिषद के द्वारा कचरा डंप के लिए अपना कंपोस्टिंग कचरा यार्ड बनाया गया है लेकिन वहां कचरा स्टोर नाकर राजनगर के मेन रोड में कचरा डंप कराया जा रहा है को लेकर हमेशा से ही सवाल खड़े होते रहे हैं। इसके बाबजूद परिषद ने कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है इसी कारण खतरनाक बीमारियों का खतरा कोयलांचल क्षेत्र में मंडराने लगा है। मलेरिया डेंगू व अन्य बीमारी की दस्तक शुरू हो गयी है कुछ दिन पहले नाला दफाई में निवास करने वाली 31 वर्षीय महिला में डेंगू के बीमारी की पुष्टि हुई। मरीज मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य महकमे के द्वारा आसपास सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया गया है और लार्वा को नष्ट करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। मगर नगर परिषद के सीएमओ, पार्षद व अध्यक्ष इससे  बाद भी लापरवाही कर रहे हैं समय के पहले अगर स्वच्छता पर ध्यान नही दिया गया तो काफी ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में होंगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी नगर परिषद की होगी। ननगर पूरी नगर परिषद राम भरोसे ही चल रही है। वर्ष 2018 में कोयलांचल क्षेत्र में डेंगू की बीमारी की चपेट में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग आए थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। 

*इनका कहना है*

मरीज को उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा वही आसपास के क्षेत्र में सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है।

*डॉ. एससी.राय सीएमएचओ अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget