अंतर्राजीय कबाड़ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

अंतर्राजीय कबाड़ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत 24 अक्टूबर 2022 को फरियादी भैरव प्रसाद मिश्रा पिता स्व० दादूलाल मिश्रा उम्र 31 वर्ष सुरक्षा प्रभारी राजनगर कालरी द्वारा थाने में रिपोर्ट किया कि दिनांक 23 अक्टूबर 2022 के रात्रि 10 बजे आरोपी नरेन्द्र बसोर एवं गुड्डू बसोर दोनो निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ के पिकअप क्रमांक CG 16 CN 1553 को लेकर 4 नम्बर गैरिज झीरमर कालरी का लोहा चोरी एवं लूट करने आये और सुरक्षा में लगे गार्ड भैरव प्रसाद मिश्रा एवं दीपक कुमार अग्निहोत्री को मारपीट कर मोबाइल छीन कर दोनो गार्ड को कमरे मे बन्द कर दिये और पिकअप में कालरी का करीब 2 टन लोहा कीमती करीबन 1 लाख रूपये लूट कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 474/22 धारा 342, 394, 506 ता.हि. का कायम किया गया। आरोपियों के पता व तलाश हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु रामनगर पुलिस द्वारा लूट के इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुये दिनांक 8 नवम्बर 2022 को आरोपीगण नरेन्द्र बसोर पिता रंजीत बसोर उम्र 26 वर्ष, संतोष उर्फ गुड्डू बसोर पिता राजू बसोर उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी लालपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन तथा 2 टन लोहा कीमती करीबन 1 लाख रूपये व पिकअप वाहन क्र० CG 16 CN 1553 कीमती 3 लाख रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इसी प्रकार रामनगर पुलिस के द्वारा दिनांक 07 नवंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर राममंदिर रामनगर के पास आरोपीगण सूरज सिहं मार्को पिता रामदास मार्को उम्र 28 वर्ष एवं वाहन मालिक शिवम उर्फ मुकेश टांडिया पिता संतलाल टांडिया उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी चैनपुर पौलानपारा थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छग) के द्वारा अवैध रूप से चोरी की रेता परिवहन करते पाया गया जो आरोपीगणो से स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर सोल्ड रेता 3 घनमीटर कीमती 4500 रूपये भरा हुआ मौके पर धारा 379,34 ता. हि. 4/ 21 खनिज अधिनियम के तहत रेता मय ट्रेक्टर के जप्त कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय उपस्थित होने की नोटिस तामील की गई तथा आरोपीगणो उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 509/22 धारा 379,34 ता. हि. 4/21 खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी0विपुल शुक्ला,प्रआर0सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0बसन्त कोल, आर0विजय मेरावी, आर0 अंशू कुमार, आर0कपिलदेव चक्रवर्ती व चालक आर0रिन्कू गोले द्वारा कार्यवाही की गई ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget