अस्पताल की बडी लापरवाही ऑक्सीजन ना मिलने से 3 माह के बच्चे की हुई मौत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में इन दिनों बड़ी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां सही समय पर डॉक्टर नहीं मिलते और न ही समय स्टाफ उपलब्ध ना होने के कारण मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ग्राम पैरीचुआ निवासी 35 वर्षीय एक युवक अपने 3 महीने के बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय पहुँचा,जहाँ डॉक्टर ने जहां बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताया और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ले जाने की सलाह दी,जहाँ वह व्यक्ति दोपहर 12 बजे बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुँचा,और बच्चे को ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन कोतमा चिकित्सालय में स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई और बच्चे का पिता फूट-फूट कर रोता रहा और हमेशा की तरह यह गलती अस्पताल प्रबंधन की नही मानी जायेगी दी यह अस्पताल प्रबंधन का पहला लापरवाही का मामला नहीं है इसके पूर्व में भी कई लापरवाही सामने आई है जहां स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एस सी राय से अस्पताल प्रबंधन में हो रही लापरवाही की जांच की मांग की है कि समय रहते मरीजों को उचित इलाज मिल सके और स्टाफ की आए दिन लापरवाही के कर मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
*इनका कहना है*
अस्पताल में ऑक्सीजन लगाने में 10 मिनट लेट होने के कारण मेरे बच्चे की मौत हो गयी है जो अस्पताल कर्मचारियो की लापरवाही है।
*रामकुमार मृत बच्चे का पिता*
कोतमा अस्पताल के डॉक्टरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा अस्पताल पहुचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
*एस सी राय सीएमएचओ अनूपपुर*
