काॅलरी में चल रहे फर्जी स्वास्थ्य परीक्षण के सहारे ठेकेदारी को सुरक्षा अधिकारी ने रोका
अनूपपुर/बिजुरी
क्षेत्र में संचालित बहेराबांध भूमिगत काॅलरी खदान में ठेकेदार द्वारा लगभग 40 ठेका श्रमिकों का फर्जी स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र बनवाकर खदान में काम कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी काॅलरी के सुरक्षा अधिकारी महेश तेवाडे़ को लगने के बाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा सोमवार 06 नवम्बर कि सुबह सभी ठेका श्रमिकों को खदान के अंदर जाने से रोकते हुऐ वापस घर लौटा दिया गया।
*लम्बे समय से चल रहा था स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र का फर्जी खेल*
काॅलरी के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि बहेराबांध खदान में बतौर ठेकेदार बन ठेकेदारी करने वाले तथाकथित लोगों द्वारा लम्बे समय से अधिक मुनाफा के एवज में सारे नियम-कानूनों का उलंघन करते हुऐ ठेका श्रमिकों को बिना सुरक्षा उपकरण व स्वास्थ्य परीक्षण कराऐ। काॅलरी खदान में काम कराने के नाम पर उनके जीवन को जोखिम में डाला जा रहा है। और कोई ठेका श्रमिक इनकि लापरवाही का भेंट चढ़ते हुऐ अगर किसी अप्रयाशित घटना का शिकार हो जाता है तो सारा आरोप काॅलरी के सुरक्षा अधिकारी पर लगाकर ठेकेदार स्वयं को पाक साफ साबित कर लेते हैं।
*फर्जीवाडा़ कर रहे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर, कार्यवाई करे काॅलरी प्रशासन*
महज चंद पैसों के लालच में गरीब मजदूरों कि जान को जोखिम में डालने वाले इन काॅलरी ठेकेदारों का ठेका समाप्त कर काॅलरी प्रशासन को इन्हे ब्लैक लिस्ट करना चाहिऐ। साथ ही काॅलरी के नियम-कायदों से खिलवाड़ कर रहे इन लोगों पर सख्त कार्यवाई भी होनी चाहिऐ। जिससे आगामी भविष्य ऐसे लालची ठेकेदारों के लिऐ एक सबक बन सके।
*इनका कहना है*
फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के सहारे काम पर आऐ ठेका श्रमिकों कि जानकारी मुझे भी मिला है। और इस विषय में सुरक्षा अधिकारी ही अधिक बता पाऐंगे।
*एस.मित्रा. मुख्य खान प्रबंधक बहेराबांध काॅलरी*
