उषा मिस इंडिया रनवे विनर विजेता बन माता, पिता, विद्यालय सहित जिले का किया नाम रोशन

उषा मिस इंडिया रनवे विनर विजेता बन माता, पिता, विद्यालय सहित जिले का किया नाम रोशन


अनूपपुर/बिजुरी

नगर पालिका बिजुरी  के कपिलधारा निवासी लक्ष्मी इंटरप्राइजेज डोला के संचालक लालमन यादव की पुत्री उषा यादव जो कक्षा 11 वी की संत जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी की छात्रा है जो मिस रनवे इंडिया विनर 2022 ग्रांड फाइनल में पहली दौड़ में ही मॉडलिंग कंपटीशन मिस रनवे इंडिया विनर में टाइटल विजेता बन दिखाया है कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल हमेशा ही आसान लगती है जिसको सही साबित कोलांचल क्षेत्र की बेटी उषा यादव ने साबित किया है। जो इस्टा ग्राम में आनलाइन के माध्यम से मनेंद्रगढ़ के टाइटल शिक्षक दीपक सिंह भिलाई और जिया सूर्यवंशी से जुड़कर गत दिवस दुर्ग में हुएं मॉडलिंग कंप्टीशन द में ग्लैमर्स स्टूडियो के संगठनकर्ता दीपक सिंह और जिया सूर्यावंसी द्वारा मिस्टर मिस एवं मिसेस छत्तीसगढ़ 2022 ग्रांड फाइनल में आए जाज भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव शरद चौधरी कास्टिंग डायरेक्टर " नच बलिए 09 रोडीज 02 स्पिलटस विल्ल 08 एंव बिंग बांस 09” के रह चुके बिजेता " मिस्टर प्रिंस नरुल' के हाथों 16 वर्षीय ऊषा यादव ने  पहली दौड़ में ही रनवे कंप्टीशन में टाइटल बिजेता बनीं जिस पर " मिस रनवे" टाइटल से सम्मानित किया गया।  विजेता होने पर लोगों ने बधाई शूभकामनाए प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget