सरकारी जमीन पर लिखकर कब्जा, इस जमीन पर मेरा कब्जा है किसी को आपत्ति हो तो संपर्क करे

सरकारी जमीन पर लिखकर कब्जा, इस जमीन पर मेरा कब्जा है किसी को आपत्ति हो तो संपर्क करे

*एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी जिला मुख्यालय में अतिक्रमण कारी लिखकर कर कर रहे कब्जा* 


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय अतिक्रमण का शहर बनते जा रहा अब तो अतिक्रमण कारी के हौसले इतने मजबूत है की बकायदा लिखकर कब्जा कर रहे।

नवीन जिला अस्पताल भवन की बाउंड्री के सामने जो की सरकारी जमीन है वहां अतिक्रमण कारी दिन दहाड़े कब्जा कर रहे है यहां तक कि इनके हौसले इतने बुलंद है की सरकारी जमीन पर इनका कब्जा है यह इन्होंने बकायदा जिला अस्पताल की दीवार पर अपने नाम का पर्चा चस्पा  भी कर रखा है । राजनैतिक संरक्षण प्राप्त यह कब्जा धारी कब्जे को गलत नही बताते और दिलेरी से कब्जा करने में लगे हैं , आपको बता दे की नगर प्रशासन पहले से ही इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर चौक में हुए अतिक्रमण को हटाने में विफल रही है और अब जब दिन दहाड़े कब्जा हो रहा तो उसे मौन स्वीकृति प्रदान किए हुए हैं जिला अस्पताल के सामने क्षेत्र वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आता है और यहां के पार्षद का इस अतिक्रमण में चुप रहना उनकी स्वीकृति प्रदर्शित कर रहा , स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन एडीएम नगरीय प्रशासन को मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई  है अब देखना होगा दिन दहाड़े लिखकर होने वाले इस  अतिक्रमण को रोकने में कितना सफल रहती है।

*इनका कहना हैं*

मुझे जानकारी प्राप्त हुई है। अगर कोई अतिक्रमण हुआ है तो हम जल्द कार्यवाही करेंगे।

*कमलेश पुरी एसडीएम अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget