ट्रेलर वाहन से कोयला चोरी के वाहन मालिक को छत्तीसगढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
21 नवंबर 2021 को आमाडांड से कोयला चोरी के मामले में आखिरकार रामनगर पुलिस ने ट्रेलर वाहन से कोयला चोरी के मामले में वाहन मालिक का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है , प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेलर वाहन मालिक गंगा प्रसाद साहू निवासी मुंगेली छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है !पुलिस ने बताया कि अभी तक कोयला चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के पूछताछ में वाहन मालिक गंगा प्रसाद ने बताया कि कोयला चोरी करने के लिए अपने वाहन को कैलाश मिश्रा को किराए पर दे रखा था ,कैलाश मिश्रा आमाडाड ओसीपी से ट्रेलर वाहन के माध्यम से कोयला चोरी कर छत्तीसगढ़ भेजता था, इससे पूर्व भी चोरी का कोयला भेजा जा चुका था, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अब चालान पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है, गौरतलब है कि माफियाओं के द्वारा ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर भी डाल कर रखे थे नंबर प्लेट की जगह चार नंबर मिले थे, जिस पर पुलिस के लिए भी वाहन मालिक को पता करना चुनौती बना था, आखिरकार पुलिस ने वाहन मालिक का पता लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
