मौत के कुएं को खुला छोड़ने से कई की जा चुकी है जान, प्रशासन व प्रबंधन मौन
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत कोतमा गोविंदा क्षेत्र भालूमाड़ा कदम टोला के पीछे गोविंदा भालूमाड़ा मार्ग अग्रवाल बाउंड्री वॉल के समीप खुला मौत का कुआं ,आए दिन उपरोक्त कुआं में मवेशियों के गिरने से हो रही मौत , कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। एसईसीसएल प्रबंधन द्वारा कुछ दिन पहले ही उपरोक्त कुआं के इर्द-गिर्द लोहे के खंभे गढ़वा कर तार से फेंसिंग कराई गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही कबाड़ चोरों ने जैन कुआं में लगे लोहे के खंभे एवं तारों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। वही भालूमाड़ा पुलिस का कबाड़ चोरों को खुला संरक्षण प्रदान करने से कबाड़ के हौसले बुलंद है, स्थानीय क्षेत्र में कबाड़ चोरी मामले में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है, कुआं के नज़दीक झांकने से मौत का पाताल नजर आता , स्थानीय लोगों ने बताया के कई मवेशी इस कुआं मे गिरने से मौत हो चुकी है, जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका। जिला प्रशासन ,एसईसीएल प्रबंधक सहित स्थानीय प्रशासन को समय रहते देना होगा नही तो आये दिन हादसे होते रहेंगे।
