ओपीएम पेपर मिल का बच्चों ने किया भ्रमण, बच्चो ने जाना कागज बनाने की विधि
अनूपपुर
जिले के अमलाई स्थित एशिया के दूसरे सबसे बड़े ओरिएंट पेपर मिल का शनिवार को दी मेगामाइंड स्कूल अनूपपुर के बच्चों ने भ्रमण किया। इस मौके पर मिल में पेड़, और बांस से बन रहे कागज को देखकर बच्चों में कौतुलहता का माहौल बना। जिसे पेपर मिल के अधिकारियों ने वहां बनने वाले कागज और उनकी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। शनिवार की सुबह 9 बजे बच्चों की टीम ओपीएम अमलाई के लिए रवाना हुआ, जहां चार घंटे से अधिक समय तक परिसर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए कागज बनने से सम्बंधित सवाल वहां मौजूद अधिकारियों से पूछे। बच्चों के परिसर में पहुंचने पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने स्वागत किया और परिसर का भ्रमण कराया। इस दौरान एचआर विभाग के जीएम आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने बच्चों के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। बच्चों को 17 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो क्लीप भी दिखाई गई, जिसमें पेपर मिल के बारे में जानकारी देने के साथ उनमें तैयार होने वाले कागज के बारे में बताया गया। दोपहर 2 बजे बच्चों की टीम ने जलपान कर स्कूल के लिए वापसी की। विदित हो कि ओरिएंट पेपर मिल अमलाई (मप्र) एक कागज और कागज शिल्प निर्माता है। मिल ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज का हिस्सा है, जिसमें पेपर सुविधा और पोर्टलैंड सीमेंट और सीलिंग फैन के निर्माता शामिल हैं, और जो स्वयं सीके बिड़ला समूह की सहायक कंपनी भी हैं । ओरिएंट ने केन्या सरकार और अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम के साथ साझेदारी में केन्या में पैन अफ्रीकन पेपर मिल्स के साथ काम किया है। वल्र्ड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा ओरिएंट पेपर मिल को 2006 के लिए गोल्डन पीकॉक एनवायरनमेंट मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
