शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया सायकल
अनूपपुर/बिजुरी
प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत बालक एवं बालिकाओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर नपा के समस्त पार्षद एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं कन्या विद्यालय कि सभी छात्राऐं उपस्थित रहीं।
*स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुऐ आयोजित*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य यू.के. तिवारी ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक दिन हमारे विद्यालय में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम को उत्सव कि तरह मनाया जा रहा है। 01 नवम्बर से अभी तक हमारे विद्यालय में प्रभात फेरी, राष्ट्रगान, रंगोली कार्यक्रम, गीत, भाषण प्रतियोगिता आदी कार्यक्रम आयोजित कर, उत्सव स्वरूप मध्यप्रदेश का 67 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
*36 सायकलों का किया गया वितरण*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य ने बताया कि कन्या विद्यालय में अध्यनरत दूर-दराज से आवागमन करने वाले बालक-बालिकाओं के लिऐ शासन द्वारा 36 सायकल आया है। जिसमें हमारे कन्या विद्यालय कि छात्राओं के लिऐ भी 07 सायकलें शासन द्वारा प्राप्त हुआ है। जिसको शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में आयोजित हो रहे सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल कर, इन्हे भी वहीं सायकल प्रदान किया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी अध्यनरत कक्षा 06 के बच्चों के लिऐ 06 सायकल एवं नौवीं कक्षा में अध्यनरत बच्चों के लिऐ 23 सायकल शासन द्वारा विद्यालय को प्राप्त हुआ है जिसका वितरण मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवम्बर को किया प्रदान किया गया है।
*प्रीति सतीश शर्मा ने बच्चों को किया सम्बोधित*
सायकल वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष व शिक्षा समिती के अध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा ने उपस्थित विद्यालय के सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ अपने व्यक्तव्य में कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं आप सभी के बीच उपस्थित हुयी हूं। यही वह समय है जब हम मन लगाकर शिक्षा को ग्रहण करें, और अपना लक्ष्य तय करते हुऐ जब तक उस लक्ष्य कि प्राप्ती ना कर लें तब तक अपनी शिक्षा से किसी भी प्रकार कि समझौता ना करें। निश्चित तौर पर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। मेरे पति सतीश शर्मा भी यहीं से शिक्षा प्राप्त किये हैं। लेकिन उनमें जबरदस्त जनसेवा कि ललक थी इस वजह से उन्होने कहीं नौकरी करने कि अपेक्षा राजनीति से जुडे़ और नगरपालिका बिजुरी में बतौर उपाध्यक्ष बनकर जनहित एवं नगरहित में अनेकों कार्य किऐ। अब मैं नगरपालिका उपाध्यक्ष हूं तो यकीन मानिऐ जनहित एवं नगरहित में अपना पूर्ण योगदान दूंगी।
