नियमितीकरण व संविलियन की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार विद्युत कर्मचारी

नियमितीकरण व संविलियन की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार विद्युत कर्मचारी

*बैठक का आयोजन कर आउटसोर्स व संविदाकर्मियों ने बनाई रणनीति*


अनूपपुर

विद्युत विभाग के संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ द्वारा आउटसोर्स एवं संविदा बिजली कर्मियों के मांगों के समर्थन मे आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत अनूपपुर जिला समेत प्रदेश भर मे 14 अक्टूबर को असहयोग आंदोलन भी किया गया था। इस आंदोलन मे तेजी लाने के लिए लगातार बैठक, रैली एवं जनजागरण के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत जनजागरण अभियान अंतर्गत शुक्रवार 4 नवंबर को अनूपपुर समेत जबलपुर, उमरिया, शहडोल मे बैठकें आयोजित की गई वही जनजागरण रैलियां निकाली गई। बैठक मे आउटसोर्स व संविदाकर्मियों ने आंदोलन की रूपरेखा बनाते हुये रणनीति तैयार की। अनूपपुर जिले मे कोतमा रोड स्थित सब स्टेशन मे 4 नवंबर को बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री राहुल मालवीय, पश्चिम क्षेत्र के महासचिव शेख शारिक, सतीश साहू, अनूपपुर आउटसोर्स संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष नर्मदा पटेल, जिला सचिव संदीप द्विवेदी, सहसचिव विपुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रवि प्रजापति समेत संगठन के सदस्य, रवि सिंह सेंगर, गुलशन सिंह सेंगर, अजय साहू, तेजबली दहायत, प्रदीप पटेल, विवेक पटेल, अन्नू साहू, धर्मेन्द्र पटेल, हरीश पटेल, रामकृष्ण रौतेल, मनोहर रौतेल, शिवकुमार राठौर, गोपाल रजक, सीताराम पटेल, अवधेश पटेल, संजय राठौर, विशाल शुक्ला, रज्जन कहार, हीरा कहार, रामकुमार पटेल, रामेश्वर सिंह, विनोद साहू, भुवनेश्वर मिश्रा, सूरज केवट, कमलेश वर्मा, रामचंद्र पटेल, अक्षय चौबे, अनिल पटेल, सूरज रौतेल, अशोक साहू, अनिल पटेल, अजय तिवारी, सुष्पेन्द्र पटेल, गंगाराम बुनकर, गेंदलाल चौरसिया, सुधीर, पूरन, रामप्रसाद, अजय, नारेन्द्र, सीताशरण, गोलशाह, संतोष नेटी समेत जिले भर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुये प्रांतीय महामंत्री राहुल मालवीय ने कहा कि यदि शासन संविदा अधिकारियों कर्मचारियों  को नियमित तथा आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन जल्द नही करती है तो जल्द ही अनिश्चित कालीन हडताल की जायेगी वही पश्चिम क्षेत्र के महासचिव शेख शारिक, सतीश साहू ने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। पदाधिकारियों ने नारा बुलंद करते हुये जल्द से जल्द सरकार से निर्णय लेने की अपील की तथा शीघ्र निर्णय नही लेने पर आगामी दिनों मे उग्र व अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget