सोलर रूफटाप शिविर का आयोजन, ऊर्जा साक्षरता को बढावा देने विद्युत विभाग चला रहा विशेष अभियान

सोलर रूफटाप शिविर का आयोजन, ऊर्जा साक्षरता को बढावा देने विद्युत विभाग चला रहा विशेष अभियान 


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर वितरण केन्द्र अनूपपुर शहर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रांतर्गत सोलर रूफटाप के प्रति जागरूकता लाने के लिए संभाग स्तरीय शिविर का आयोजन 1 नवंबर को किया गया। जहां विभाग की अधीक्षण अभियंता प्रमा पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता बीपी पटेल, प्रोग्रामर जाकिर अंसारी, वृत्त कार्यालय के गंगा सिंह, अजय बुनकर, मनोज राठौर, दीपक पटेल, देवानंद विश्वकर्मा, समेत वितरण केन्द्र अनूपपुर शहर व ग्रामीण के रामचंद्र दुबे, गंगा सिंह, कल्लू कोरी, अभिजीत चक्रवर्ती, जुगल किशोर मौर्य, संतोष रैकवार, गुलशेर अहमद, अमित आहूजा, बृजेश द्विवेदी, गिरीश सेन समेत दोनो वितरण केन्द्र के सभी नियमित, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति रही। शिविर मे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सोलर रूफटाप की अनुदान योजना की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सोलर रूफटांप अनुदान योजना के अंतर्गत 01 से 03 किलोवाट तक 40 प्रतिशत तथा 04 से 10 किलोवाट तक का सोलर प्लांट स्थापित करवाने पर 20 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन को बढावा देने के लिए कंपनी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सर्टिफिकेशन ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget