टीआई को 16 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार

टीआई को 16 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार


शहडोल

शहड़ोल जिले के जैतपुर थाना में पदस्थ निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय को लोकायुक्त पुलिस ने 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया । जिसकी शिकायत अभय नन्द पाण्डेय ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर निवासी द्वारा की गई थी। जो कि सोसायटी में सेल्स मैन के पद पर कार्यरत है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी जैतपुर जिला शहडोल एवम थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा भी शामिल है। उक्त कार्यवाही ग्राम कोटरी स्थित गौरीशंकर प्राइवेट ड्राइवर के घर के सामने की गई। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के विरूद्ध एससीएसटी केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर एफआईआर ना करने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की गई थी । जो वार्तालाप के दौरान 14 हजार रुपए कल प्राप्त कर लिए थे शेष रिश्वत की राशि 16 हजार रुपए लेते हुए आज पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक निरीक्षक जिया उल हक के साथ साथ ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget