पानी खीचते समय महिला कुआ में गिरी, पानी मे डूबने से हुई मौत
अनूपपुर
26 अक्टूबर 2022 कोतवाली थाना अनूपपुर अन्तर्गत ताराडाड पंचायत के बैरहनीटोला मे मंगलवार की रात घर के सामने पानी खीचते 40 वर्षीय महिला की कुआ मे गिरने, डूबने से मौत होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर कार्यवाही की है।
इस सम्बंध मे सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैरहनीटोला निवासी 40 वर्षीय फूलाबाई पति बुधराम सिंह गोड जो मंगलवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच घर पर अकेले थी घर के सामने स्थित कुआ से पानी खीच रही थी तभी अचानक रस्सी-बाल्टी सहित कुआ मे गिर गयी जिससे कुआ मे भरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी,परिजनो द्वारा दी गई सूचना पर मौके से परिजनो, मोहल्ला वासियो के सहयोग से फूलाबाई का शव कुआ से निकलवा कर पंचनामा, कथन लिए जाने बाद जिला चिकित्सालय मे पी एम कराकर शव के अंतिम सस्कार हेतु परिजनो को सौपा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
