झगड़े में शराबी पति ने नशे में ली पत्नी की जान आरोपी पति पुलिस हिरासत में
अनूपपुर
दीवाली के एक दिन पहले रात में अनुपपुर जिले छत्तीसगढ़ सीमा पर बसे बिजुरी थाना अंतर्गत कपिलधारा बरघाट निवासी राजू कुडाकू ने बीते 23 अक्टूबर की रात नशे के हालत में पति पत्नी के बीच किसी बात पर आपस मे झगड़ा हो गया उसके बाद शराब के नशे में नशेड़ी पति अपनी पत्नी के साथ मार पीट करने लगा जिससे पत्नी को काफी चोट आई जिसके बाद दूसरे दिन 24 अक्टूबर सुबह जब पति का नशा उतर जाने के बाद उसे जिला अस्पताल अनुपपुर इलाज करने ले गया जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। जिसकी सूचना बिजुरी थाना को दी गई जिसके बाद बिजुरी थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके सहित अन्य पुलिस स्टाप मौके में पहुच पंचनामा करने के बाद मृतक को पीएम के लिए भेजा गए वही पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी जांच के बाद और भी सच्चाई सामने आ सकती है।
