विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना के फुनगा चौकी अंतर्गत 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जब फरियादी महिला ने उनका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करती है और वह शादीशुदा है जो 16 अक्टूबर 2022 की शाम 7 बजे अपने घर के तिराहे के पास खड़ी थी वहीं रात्रि 8:30 बजे वापस लौट रही थी तभी उसके गांव का ही एक व्यक्ति उसके पास आया और जबरदस्ती करने लगा जब उसने मना किया तो उसने कहा कि थी कि तुम अपने घर जाओ मैं कुछ नहीं करूंगा फिर मैं वापस आकर उसका गला दबा दिया और उसका हाथ पकड़कर झाड़ी की तरफ खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जहां महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
