मेट संघ ने मजदूरी भुगतान व अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर व सीईओ को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/कोतमा
समस्त मेट संघ जनपद पंचायत कोतमा, जिला अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के 2007-08 में प्रशिक्षित मेदो को सामान्य कार्य व मजदूरी भुगतान वाउचर के द्वारा भगतान किये जाने के संबंध मे व निम्न बिन्दुओं पर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपकर शासन प्रशासन के समक्ष माँग प्रस्तुत की गयी है जो निम्नानुसार है।
1. यहकि वर्ष 2007-08 मे जब राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम योजना भारत मे सुचारू रूप से पूर्व केन्द्र सरकार और वर्तमान राज्य सरकार के माध्यम से म.प्र. में लागू किया गया जिसमे म.प्र. के प्रत्येक जिलो मे मनरेगा योजना के तहत विज्ञापन निकाला गया मेट पद के लिये जिसे प्रत्येक जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतो मे मेट पद हेतु आवेदन जमा किया गया उनकी परीक्षा ली गई उत्तीर्ण परीक्षा मे पास आवेदकगणों को एक माह का प्रशिक्षण दिया गया इसके पश्चात् अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में भारत सरकार द्वारा मेट पद हेतु उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मेट का प्रमाण पत्र दिया गया ।
2. यह कि आज विगत 15 वर्षो से प्रशिक्षित मेटो को उनके हक का लाभ नही दिया जा रहा है जॉब कार्ड आधारित 100 दिवस का कार्य करते चले आ रहे है 100 दिन की हाजरी पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें भटकना पड़ रहा है।
3. यह कि प्रत्येक पंचायतो मे जो लोग परीक्षा पास कर मेट का प्रमाण पत्र प्राप्त किये हैं उन्हें आशा हो गया कि भविष्य में हमारे साथ सरकार कुछ अच्छा करेगा आशा लगाये हम प्रशिक्षित मेट मजदूरो की तरह जॉब कार्ड में काम करते चले आ रहे है आजतक शासन-प्रशासन के द्वारा हम प्रशिक्षित मेटो का चिन्तन नहीं किया गया बल्कि जिन मेटो का पकड़ ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के साथ नहीं है उन्हें पंचायत के कार्य मे भी नही रखा जाता है।
4. यह कि हम समस्त प्रशिक्षित मेट शासन-प्रशासन से निवेदन करते हैं कि हमें 365 दिन (12 माह ) कार्य उपलब्ध कराया जाये और साथ ही हमे सामान्य कार्य व मजदूरी भुगतान वाउचर के द्वारा दैनिक मजदूरी (मासिक वेतन) दिये जाने की महान दया हों ताकि हम मेटो के साथ हमारे घर-परिवार व हमारे साथ आश्रित परिवार का भरण-पोषण हो सके। इस हेतु यह आवेदन आपकी ओर सादर सम्प्रेषित मेट संघ जनपद पंचायत कोतमा के द्वारा दी जा रही है। कृपया अमल किये जाने की दया हो।
