जमीनी विवाद में 2 पक्षो में लाठी डंडों से मारपीट कोतवाली में हुई शिकायत
अनूपपुर
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया हैं। यहां मनोज राठौर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मनोज ने बताया कि 12 अक्टूबर को तेजवली राठौर और उनके साथियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उस पर हमला किया था। शिकायत के बाद पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज राठौर के साथ पड़ोस में रहने वाले तेजवली राठौर ने दशहरे के दिन मारपीट की थी। इन दोनों का जमीन को लेकर आपसी विवाद है। मारपीट की शिकायत मनोज राठौर में 5 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई थी। 12 अक्टूबर को तेजवली राठौर अपने पड़ोस में रहने वाले मनोज राठौर के घर गया और उसके माता-पिता को धमकी दी।
तेजवली राठौर मनोज को जान से मारने की लगातार प्रयास कर रहा हैं। मनोज राठौर अपनी जान को बचाते हुए इधर-उधर भाग रहा है। मनोज ने बताया कि मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहा हैं। गांव के लोगों ने उसको कई बार समझाया लेकिन वह कह रहा है कि जब तक जान से मार नहीं दूंगा। रुकूंगा नहीं ।
मनोज अपनी मां-बाप की इकलौती संतान है। जिसके कारण उसको उनकी देखरेख करने में दिक्कत आ रही । मनोज राठौर की माता- पिता को भी तेजवली राठौर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। मनोज अपने घर में भी नहीं रहता। वह जान बचाकर दर-दर भटक रहा है।
20 अक्टूबर की रात में एक बार फिर मनोज अपने घर पर सो रहा था। तभी उसके दरवाजे पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला किया। डर की वजह से मनोज घर से बाहर नहीं निकला। सुबह जब उसने घर से बाहर निकला तो देखा कि उसके दरवाजे की हालत जर्जर हो चुकी थी। जिसको लेकर मनोज ने एक बार फिर अपने माता-पिता को लेकर बार-बार जान से मारने की धमकी एवं माता- पिता पर किए गए प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा।
