रेल्वे के लिए कोरोना बनी वरदान यात्रियों के लिए अभिशाप- अनिल कुमार गुप्ता

रेल्वे के लिए कोरोना बनी वरदान यात्रियों के लिए अभिशाप- अनिल कुमार गुप्ता


 

अनूपपुर 

भारतीय जनता पार्टी संयुक्त जिला शहडोल के पूर्व अध्यक्ष एवं विन्ध्य विकास प्राधिकारण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अध्यक्ष रेल्वे बोर्ड भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि भारत सरकार का रेल मंत्रालय एवं रेल्वे बोर्ड के यात्री हितों में जारी आदेश जेसे यात्रियों को जनरल टिकट जारी करना, ए.सी. कोच में बेड़ रोल उपलब्ध कराना तथा यात्री ट्रेनों को पूर्ववत संचालन कराना ऐसे समस्त आदेश का क्रियान्वयन करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे देश के अन्य रेल्वे जोन की तुलना में फिसड्डी साबित हुआ है, भाजपा नेता श्री गुप्ता ने बहुत स्पष्ट शब्दों में पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि बिलासपुर जोन के तानाशाह व धूर्त अधिकारी स्वेच्छाचारिता की पराकाष्ठा लांघ गए हैं लगता है। बिलासपुर रेल्वे जोन भारत सरकार रेल मंत्रालय व रेल्वे बोर्ड से मुक्त है। भाजपा नेता ने कहा बिलासपुर रेल्वे जोन के अधिकारियों की अन्धेरगर्दी से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार की छवि खराब करने सुनियोजित साजिश है, देश में 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व जनआक्रोश भड़काने तथा रेल आंदोलन के लिए जनता को विवश कर सरकार विरोधी कृत्य में संलग्न है।

माजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा कि रेल्वे बोर्ड के सभी आदेशों का दिनांकवार तथा बिलासपुर जोन द्वारा कितने अन्तराल में किन-किन दिनांक को यात्रियों के हित में आदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया इस विषय में उच्च स्तरीय जांच कमेटी से समय सीमा में जांच कराकर दोषीजनों को आवश्यक सेवानिवृकत्ति या निलम्बित कर जनहित में दण्डित किया जाये। श्री गुप्ता ने कहा बिलासपुर कटनी तथा चिरमिरी अनूपपुर, अनूपपुर अम्बिकापुर रेल सेक्शन में कोरोना काल के पूर्व संचालित यात्री ट्रेनों का जिन स्टेशनों में स्टापेज स्वीकृत था कोरोना के बाद लगभग सत्तर प्रतिशत स्टापेज निरस्त कर जनता को यात्रा सुविधा से वंचित कर रेल्वे को भी राजस्व क्षति पहुंचाने का कार्य किया है।

भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा बिलासपुर डी. आर. एम. की अक्षमता व अकर्मण्यता के कारण हटाया जाना न्यायोचित कदम है, बिलासपुर जोन के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में यात्री ट्रेनों को जंगल एवं रेल स्टेशन के पूर्व घंटो रोकर कोयला परिवहन की माल गाडियां संचालित कर यात्रियों का मानसिक व आर्थिक शोषण से सरकार की छवि खराब हो रही है।

भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन में यात्री ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर राजस्व आय कम होने का बहाना यात्रियों के साथ धोखाधड़ी है। कोरोना के पूर्व तक राजस्व आय सही था। कोरोना आपदा के कारण देश के इतिहास में पहली बार सम्पूर्ण यात्री ट्रेन निरस्त किया गया तथा कोरोना से राहत के बाद क्रमश: संचालन हुआ साथ ही कोरोना से पूर्णतः राहत मिलने के बाद सभी यात्री ट्रेनों को पूर्ववत बहाल कर संचालित करने का आदेश है किन्तु तानाशाह अधिकारी राजस्व आय का कृत्रिम बहाना बनाकर महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनों जैसे जैतहरी वेंकटनगर,चंदिया रोड, बिरसिंहपुर, नौरोजाबाद, उमरिया सहित अनूपपुर-चिरमिरी रेल सेक्शन में छोटे-छोटे गरीबों के लिए जीवन दायनी ट्रेनों का स्टापेज निरस्त कर रेल्वे बोर्ड का बहाना बता रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनों में सम्पूर्ण ट्रेन जो कोरोना के पूर्व जिनका ठहराव था उन्हें उन स्टेशनों में ठहराव दिया जाना व्यापक जनहित में है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget