फैसिंग तार की चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
24 सितम्बर को फरियादी भोपाल सिहं गोडं पिता फूल सिहं गोडं उम्र 28 वर्ष निवासी आमाडांड ने थाना में शिकायत किया कि उसके घर के पीछे बाड़ी में फैंसिंग तार कीमती 7000/ रूपये का लगाया था । जिसे 18-19 सितम्बर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । शिकायत पर किपुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 ता. हि. का कायम किया जाकर जांच में लिया। रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के मामले मे 16 अक्टूबर को आरोपी मोहम्मद शेख सिकन्दर पिता मोहम्मद इस्माइल उम्र 26 वर्ष निवासी फिल्टर टोला कोतमा थाना कोतमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी गया फैंसिग तार कीमती करीबन 7000 / रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर आर के वैश्य के नेतृत्व में सउनि धर्मेन्द्र महोबिया, प्रआर विवेक कुमार त्रिपाठी, आर कपिलदेव चक्रवर्ती, विनोद मरावी द्वारा कार्यवाही की गई।
