ABVP महाविद्यालय के गेट में जड़ा ताला, 2 घंटे बाद पहुँचे प्राचार्य व प्राध्यापक, सौपा ज्ञापन

ABVP महाविद्यालय के गेट में जड़ा ताला, 2 घंटे बाद पहुँचे प्राचार्य व प्राध्यापक, सौपा ज्ञापन


शहड़ोल/ब्यौहारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्यौहारी नगर द्वारा पंडित रामकिशोर स्मृति महाविद्यालय ब्यौहारी में प्राचार्य के नाम ज्ञापन देने गई लेकिन वहा प्राचार्य या कोई भी प्रध्यापक कार्यालयीन समय में उपस्थित नही थे तो छात्रों ने महाविद्यालय का गेट अंदर से बंद कर दिया 1 बजे महाविद्यालय प्राचार्य उपस्थित हुए एवं तहसीलदार ब्यौहारी देव वती सिंह भी उपस्थित होकर छात्रों की मांग पूरी करने की बात कही। उक्त ज्ञापन में नगर मंत्री मुकेश तिवारी द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से माग की गई कि महाविद्यालय की सभी संकायों की कक्षाओं को सेक्शन में विभाजित किया जाय एवं महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी की पूर्ति जाए, महाविद्यालय का नया गेट प्रारंभ किया जाय साथ ही ज्ञापन के समय ही अभाविप ने कहा की देखिए प्राचार्य महोदय आपके साथ ही समस्त प्राध्यापक 1 बजे महाविद्यालय आ रहे है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सीसीटीवी का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए छात्रों का परिचय पत्र शीघ्र ही जारी किया जाए, साफ सफाई की व्यवस्था, शीतल जल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था की जाय, छात्रों की समस्या के निराकरण हेतु शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाया जाए, एवं महाविद्यालय में चल रहे निजी ऑनलाइन कार्य को बंद करने की मांग अभाविप द्वारा की गई। एवं समस्त मागों के लिए अभाविप ने 10 दिन का समय महाविद्यालय प्रशासन को दिया है। उक्त ज्ञापन में जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर सह मंत्री अजय सिंह बैंस,शीतल तिवारी, ममता साहू, सुधा पाल, प्रशांत पटेल, सजल गुप्ता, बृजेश पाल, शैलेंद्र बैश, विवेक तिवारी, अवम मिश्रा, धीरज पटेल, आरिफ खान, शिव पाल, अनिकेत सिंह, माखन सेन, राहुल पटेल,  कुसलेश त्रिदेवी, गंगा दिन, पंकज साकेत, शुभम् चतुर्वेदी, वंदना वसूर, राहुल कुशवाहा व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget