ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष बने रामप्रकाश द्विवेदी, ब्राम्हणों का स्वाभिमान बनाए रखने का करेंगे कार्य

ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष बने रामप्रकाश द्विवेदी, ब्राम्हणों का स्वाभिमान बनाए रखने का करेंगे कार्य


ब्राम्हण समाज सुधार जिलाध्यक्ष ने कहा -- गाँव स्तर पर निवास कर रहे ब्राम्हण परिवार को जोड़ना हमारा लक्ष्य

अनूपपुर 

जिले के प्रत्येक गाँव में रह रहे ब्राह्मण परिवारों तक पहुँच कर उन्हे संगठन से जोड़ना तथा ब्राम्हणों को बदलते समय के साथ मजबूती से आगे बढने की दिशा में कार्य करना हमारा पहला लक्ष्य होगा। देखा यह जा रहा है कि समाज के हित में सद्भावना के साथ कार्य करने के बावजूद आज ब्राम्हणों को बेवजह टारगेट किया जा रहा है। हमें उस कर्म का दण्ड देने की लोगों की मानसिकता दिखती है ,जो हमने किया ही नहीं । ऐसे मे ब्राम्हणों का स्वाभिमान बनाए रखना , समाज और देश हित में कार्य करना हमारा संकल्प है। हम इस दिशा में मजबूती से आगे बढ रहे हैं। ब्राह्मण समाज सुधार एवं सेवा समिति के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री राम प्रकाश द्विवेदी ( श्री भैया ) ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचन उपरान्त भाजपा नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी से सौजन्य भेंट करने पहुंचे श्री द्विवेदी ने ब्राम्हण समाज सुधार एवं सेवा समिति का जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के लिये जिले के सभी ब्राम्हणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों से विचार - विमर्श कर अतिशीघ्र गैर - राजनैतिक ऊर्जावान, समयदानी सदस्यों में से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। तहसील स्तर पर संगठन का विस्तार करके ग्राम स्तर के परिवारों तक पहुंचने की हमारी योजना है।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा, मधुकर चतुर्वेदी ,जितेन्द्र अज्जू पाण्डेय एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि संगठन की स्थापना से लेकर आज तक अनूपपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व ओमप्रकाश द्विवेदी, कोतमा के मुनेश्वर पाण्डेय , वरिष्ठ समाजसेवी शंभू उपाध्याय सहित कोतमा, बिजुरी, राजनगर, अनूपपुर, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक के बहुत से वरिष्ठ जनों ने अपने खून - पसीने की मेहनत से संगठन को खड़ा किया है। इसे मजबूत बनाना और इसका विस्तार करना संगठन की पहली प्राथमिकता है। संगठन के नाम के अनुरुप हम ब्राम्हण समाज में किस तरह का सुधार लक्षित कर सकते हैं, यह विचार विमर्श के बाद ही तय होगा। चूंकि जिले की तीनों विधानसभाओं में ब्राम्हणों की संख्या निर्णायक है इसलिए गैर राजनैतिक होते हुए भी कोई हमे अपेक्षित नहीं कर सकता। हम अपनी संख्या, संस्कार, संस्कृति को सम्मान ,स्वाभिमान ,सुरक्षा का बड़ा आधार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। समाज एकजुट है और हमने समय - समय पर एकजुटता का परिचय दिया है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सरकारों के निर्माण में हमारी बड़ी भूमिका रही है। यह हमारे समाज के लिये हमेशा गौरव का विषय रहा 

नर्मदा क्षेत्र में नर्मदा माता के आशीर्वाद से हम अतिशीघ्र पुष्पराजगढ, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा क्षेत्र अन्तर्गत शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाने जा रहे हैं। समाज के सभी वर्ग से निवेदन है कि वे सभी खुलकर संगठन में सक्रिय रहें।

उल्लेखनीय है कि रामप्रकाश श्री द्विवेदी अनूपपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व ओमप्रकाश द्विवेदी के छोटे भाई हैं । उनकी छवि निर्विवादित, गैर राजनैतिक, विनम्र व्यक्ति की है। समाज की बैठक में सर्व सम्मति से उन्हे जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन उपरांत उन्हे जिले भर से समाज के वरिष्ठ जनों ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget