राम भरोसे कानून व्यवस्था पुलिस की सह पर संचालित हो रहा है जुआ फड़
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा,भालूमाडा थाना अंतर्गत एक बार फिर जुआरियों ने जगह बदल- बदल कर जुआ फड संचालित कर दिया है,ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारियों को ना हो इसके बावजूद स्थानीय थाना प्रभारियों ने जुआ संचालकों को मानो खुली छूट दे दी हो इसी का नतीजा है कि जुआ संचालक जगह बदल बदल कर खेल खिलाने में लगा हुआ है, इधर लोग अपने खून पसीने की कमाई पैसा एक पल में ही जुए में गवा बैठते हैं कई बार तो ऐसी स्थिति भी देखने को मिली है ,की जुआ में अत्यधिक पैसे हार जाने के कारण लोग मौत को गले तक लगा लेते हैं इतनी भयंकर खेल को स्थानीय थाना प्रभारियों के द्वारा बंद ना कराने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं ,अब तो लोगों का यह भी कहना है कि कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की शह पर ही या जुए के फड़ बैठाए जा रहे हैं।
*इन जगहों पर संचालित हो रहा*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत देवगंवा, जमुना , शिवलहरा धाम बदरा पोड़ी-चोड़ी कोतमा थाना अंतर्गत बेलिया बड़ी, जोगी टोला, सिमरिया चौराहा गोविंदा कालरी सहित कई अन्य जगह जुआरियों के द्वारा जगह बदल बदल कर जुआ खिलाए जाते हैं, इस दौरान बकायदा फोन के माध्यम से लोगों को बुलाया जाता है वही खाने पीने की व्यवस्था भी संचालक के द्वारा कराई जाती है, अब देखना होगा पुलिस इन संचालकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही कब तक करती है।
