चोरी के रेत से राइस मिल का हो रहा निर्माण खनिज विभाग को लाखों का चूना विभाग कुम्भकर्णी नींद में

चोरी के रेत से राइस मिल का हो रहा निर्माण खनिज विभाग को लाखों का चूना विभाग कुम्भकर्णी नींद में


अनूपपुर

जिले के औद्योगिक क्षेत्र कदम टोला के एक भूखंड मे शिव राइस मिल आवंटित हुआ है जिसका निर्माण किया जा रहा है निर्माणकर्ता प्रहलाद अग्रवाल अंबिकापुर के द्वारा चोरी के रेत व मिट्टी बिना रॉयल्टी तथा बहुत सस्ते दामों में खरीद कर राइस मिल का निर्माण किया जा रहा है जिससे खनिज तथा शासन को निर्माणकर्ता के द्वारा लाखों का चुना लगाया जा रहा है। 

*अवैध रेत उत्खनन को मिल रहा बढ़ावा*

बिना रॉयल्टी तथा सस्ते दामों में रेत व मिट्टी का प्रयोग करने से गोडारु नदी मे अवैध रेत उत्खनन करने वालों बोलबाला बना हुआ है दिन हो या रात कम दामों में अवैध रेत चोरी कर बेचा जा रहा है जिससे शासन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

*मजदूरों का कर रहा शोषण*

निर्माण करता ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है एक तरफ सरकार मनरेगा के तहत ₹204 मजदूरी देता है तो वही ठेकेदार के द्वारा ₹150 में मजदूरी दिया जा रहा है जिससे एक प्रकार से देखा जाए तो ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।

*इनका कहना है*

तत्काल मामले पर संबंधित विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

*सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget