CEO वेदमणि मिश्रा पर उठे महाकाल लोकार्पण के प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल- रामनारायण मिश्रा
शहड़ोल
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा और स्थानीय जनपद सदस्यों ने जनपद पंचायत गोहपारू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदमणि मिश्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महाकाल उज्जैन लोकार्पण के कार्यक्रम की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं जिला महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर से कुछ चिन्हित व्यक्तियों को ही महाकाल लोकार्पण प्रोजेक्टर प्रस्तुति कार्यक्रम में बुलाया गया है जिसमें ना तो जनपद सदस्यों को ना वरिष्ठ पदाधिकारियों और ना ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है जबकि जिले की,संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को भव्य रुप से करने का आदेश जारी किया था और सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामयि उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम कराने के निर्देश जारी किए गए थे जिसके तहत जनपद पंचायत गोहपारू के अंतर्गत हनुमान मंदिर ग्राम करुआ में शासन स्तर से भव्य कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित हुआ है जब प्रशासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारी शासन के सहयोग करने वाले सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित व्यक्तियों का भी सम्मान करना नहीं जानते तो सवाल उठना लाजमी है आपको बता दें पूर्व में भी शपथ समारोह के दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने भी वेद मणि मिश्रा के क्रियाकलापों पर सवाल उठाए थे जनपद सीईओ की इस मानसिकता से स्पष्ट भारतीय जनता पार्टी की विरोधी गतिविधियों का मुखौटा प्रकाशित होता है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन स्तर से जनपद सीईओ के द्वारा उक्त कार्यक्रम में हीला हवाली पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
