काली जुलूस में उमड़ा आस्था का सैलाब भव्य शोभा यात्रा निकाल कर नम आंखों से दी गई बिदाई
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
पुष्पराजगढ़ माँ काली उत्सव समिति द्वारा विगत दो वर्षों से पंडित दीनदयाल बस स्टैंड परिषर में बड़े ही धूमधाम से काली जी की प्रतिमा सप्तमी को स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारम्भ की गई स्थापना की तैयारी विगत 01माह पूर्व से की जा रही थी पंडाल की सजावट से सभी का मन रोमांचित हो उठा नवरात्र के पर्व पर काली जी के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने दूर दूर से भक्तगण आऐ प्रत्येक दिन भीड़ बढ़ते ही गई चार दिन की की काली पूजा जिसमे सप्तमी को खड़ग आरती अष्टमी को महाआरती एवं कन्या भोजन नवमी खप्पड़ आरती एवं हवन दशहरा को भंडारा एवं एकादशी को छोटे छोटे बच्चों द्वारा गरबा डांस द्ववादशी को काली जी की ढोल नगाड़ों के साथ महिलाये बच्चे सहित हजारो की संख्या में भक्तगण शामिल होकर भब्य शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण कर जोहिला नदी के समीप बने कुंड में माँ काली की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। शोभायात्रा माँ गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुये कालेज तिराहा होकर किरगी से बस स्टैंड बाजार होते हुये दुर्गा मंदिर जोहिला नदी तक भ्रमण किया गया जिसमें मां काली की आकर्षक मनोहारी प्रतिमा झांकी का जगह-जगह पूजन किया जाकर नगर के ब्यवसायियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने जल पान की ब्यवस्था की गई एवं सर पर कलश लिए शक्ति स्वरूपा मातृशक्तियो का स्वागत किया गया बैंड बाजों के साथ काली नृत्य का प्रदर्शन जनाकर्षण का केंद्र रहा वहीं ढोल नगाड़ों के जस गीत की धुन से पूरा नगर भक्ति विभोर रहा रथ पर सवार मां भवानी की भव्य झांकी की आस्थापूर्वक आराधना की एवं माँ काली का गुणगान किया।
*गरबा नृत्य रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
मां काली आयोजक मंडल द्वारा गरबा नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिता नृत्य का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से स्थानीय बच्चों द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिन्हें माँ काली उत्सव समिति द्वारा प्रस्सति पत्र वा पुरुस्कार राशि देकर पुरष्कृत किया गया।
*दुर्गा पंडाल में विराजी माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा*
नव युवक दुर्गा उत्सव समिति राजेन्द्रग्राम ग्राम पंचायत किरगी में इस वर्ष नव निर्वाचित युवा सरपंच अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पंडाल में माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी जो आकर्षक का केंद्र बना रहा प्रधान पुजारी नर्मदा महराज एवं उनके सहयोगी केशरीनंदन दुवे जी द्वारा पूरे विधी विधान के साथ मंत्रोउच्चारण के साथ दोनों टाइम मातारानी की आरती भगत तत्यपश्चात प्रसाद वितरण किया जाता रहा जहां नगर सहित आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु माँ दुर्गा की पूजा पाठ में बढ चढ़कर हिस्सा लिये मेन मार्केट दुर्गा पंडाल सहित ब्लाक आफिस किरगी पटवारी कालोनी पीडब्लूडी कालोनी बसनिहा शिवरीचन्दास में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई जो नगर में चल समारोह के माध्यम से माता रानी की झांकी निकाल कर कुंड में विसर्जित किया गया।
*समिति द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन*
समिति द्वारा दशहरा पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा पूरे दिन शाम तक चलता रहा जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियो ने बड़े ही श्रद्धाभाव से भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
*पुलिस प्रशासन का रहा सराहनीय योगदान*
माँ काली के विसर्जन जुलूस में हजारों की अपार भीड़ को नियंत्रित करते हुये यातायात ब्यवस्था को ध्यान रखते हुये साय: 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और जुलूस पर शांति ब्यवस्था को कायम रखा।
