फरियादी पक्ष के लोगों ने थाने में महिला पुलिस कर्मचारियों से की अभद्रता

फरियादी पक्ष के लोगों ने थाने में  महिला पुलिस कर्मचारियों से की अभद्रता 


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा  क्षेत्र के जमुना कॉलरी मेन दुर्गा पंडाल में दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान जमुना कॉलरी निवासी कुछ युवाओं के द्वारा विवाद करते हुए दिनेश नामक युवक के साथ मारपीट करते हुए  उस पर चाकू से हमला कर दिया घटना की जानकारी थाना भालूमाडा पुलिस को लगने के पश्चात तत्काल पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया गया और जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें 6 अक्टूबर 2022 को फरियादी पक्ष के लोग थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराना चाह रहे थे इसी दौरान थाने में पहले से पुलिस हिरासत में रखे गए आरोपी को देखकर फरियादी पक्ष के भारी संख्या में  मौजूद लोग उस पर हमला करने का प्रयास करने लगे पुलिस हिरासत में रखे गए आरोपी के बचाव हेतु थाना भालूमाडा में पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक कविता तिवारी तथा अन्य लोगों ने आगे आकर लोगों को समझाईस दे रहे थे इसी दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने महिला पुलिस आरक्षक कविता तिवारी के साथ अभद्रता करने लगे जिसके बाद महिला कर्मचारी अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करते हुए आक्रोशित भीड़ पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया फिर क्या था वीडियो बना रहे कुछ लोगों के लिए महिला कर्मचारी के जुबान से निकले अप शब्दों को तूल दिया जाने लगा जबकि वहां पर भीड़ में शामिल कुछ तथाकथित लोग महिला आरक्षक के साथ अभद्रता कीऔर इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है जिसमें भीड़ में ही मौजूद कुछ लोग समझा  रहे हैं कि महिला कर्मचारी का सम्मान करो अपमान मत करो ।बताया जाता है महिला कर्मचारियों ने आगे आकर मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रण में किया अन्यथा चाकूबाजी के मामले में पकड़े गए आरोपी को उपस्थित भीड़ के द्वारा थाने के अंदर घुस कर निशाना बनाया जा सकता था जो एक बड़ी घटना हो सकती थी महिला आरक्षक कविता तिवारी तथा अन्य लोगों ने साहस का परिचय देते हुए एक बड़ी घटना को रोक दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget