ढोली तारो डांडिया का भव्य गरबा आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में

ढोली तारो डांडिया का भव्य गरबा आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में


अनूपपुर

ढोली तारो गरबा जो अनूपपुर नगर मुख्यालय का सबसे उत्कृष्ट ,भव्य आयोजन के लिए जाना जाता है कार्यक्रम का विशेष देश के जाने माने कलाकारों द्वारा आकर्षण नाट्य कला प्रस्तुति , दर्शक दीर्घा के दर्शकों को लकी ड्रा पुरुस्कार, सामूहिक गरबा जनमानस का मन मोह लेता है की तैयारिया पूर्ण होकर 8 अक्तूबर को सेमी फाइनल एवम 9 को फाइनल खेला जाएगा , अनूपपुर महोत्सव समिति एवम कला प्रोडक्सन के आयोजकों नगर के सम्मानित गणमान्यों के सहयोग से संचालित गरबा कार्यक्रम का यह शानदार नौवां वर्ष है , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबे की धूम शहर में नजर आएगी ,गरबे में 400 प्रतिभागियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी जिसकी तैयारी लगभग एक महीने से की जा रही है । सारी तैयारियां के साथ ढोली तारो गरबा अपने भव्यता के साथ कार्यक्रम करने जा रहा है । 20 ट्रेनर्स के साथ अन्नपूर्णा शर्मा एवम अनुभव अग्रवाल ने सभी सीनियर एवम जूनियर की टीम को उत्साहवर्धन कर गरबे को नए आयाम में पहुंचाया है।

कार्यक्रम अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान इंदिरा तिराहा में आयोजित होने जा रहा है आयोजको मंडल ने नगर की जनता से कार्यक्रम में पहुंच नगर के बच्चो का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस हेतु मुख्य द्वार पर एंट्री पास की व्यवस्था की गई है जिससे सुलभ तरीके से बैठ कर कार्यक्रम का दर्शक आनंद ले सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget