महिला से हुआ बलात्कार, नही हुआ मामला दर्ज पुलिस आरोपियों को दे रही है संरक्षण

 महिला से हुआ बलात्कार, नही हुआ मामला दर्ज पुलिस आरोपियों को दे रही है संरक्षण 

*आरोपी सलाखों से कोसो दूर पीड़िता ने एस पी व पुलिस महानिरीक्षक से हुई शिकायत लगाई न्याय की गुहार*


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

कलावती बाई पति गोलू (बदला हुआ नाम) थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर ने 29 सितम्बर 2022 को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल कार्यालय पहुँचकर इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गुदुम लाल पिता लोलमन, महावीर पिता सेमला, पूरनलाल पिता कारेलाल सभी थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के संबंध में कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

*यह है मामला*

यह कि दिनांक 26 अगस्त 2022 को लगभग 9 बजे रात पीड़िता अपने 10 वर्षीय पुत्री को शौच करवाने के लिए अपने बाड़ी में बने शौचालय लेकर गई थी, शौचालय से कुछ दूरी पर उपरोक्त तीनों आरोपी खड़े थे, जो कि प्रार्थिया को अकेले देखकर उपरोक्त तीनों आरोपी मेरे पास आकर मेरा मुंह दबा लिये तांकि मेरी आवाज न निकले और मुझे जमीन में पटक दिये और मेरा कपड़ा उतार कर फेंक दिये एवं तीनों लोग बारी बारी से मेरे साथ बलात्कार किये और तीनों आरोपीगण मेरे साथ साथ मारपीट किये। जब मेरी पुत्री शौचालय से निकली तो तीनों लोगों को मेरे साथ दुष्कर्म करते हुए देखी तो उसने हल्ला मचाया, तब पीड़िता के पति दौड़कर आये तो पीड़िता के पति को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। तब मेरे पति द्वारा उक्त घटना की जानकारी गांव के रमेश प्रसाद व द्वारिका प्रसाद को बताया तो उन्होंने कहा कि थाने में रिपोर्ट करो तब वह अपने पति के साथ उक्त घटना की रिपोर्ट दिनांक 27 अगस्त 2022 को सुबह लगभग 10 बजे थाना राजेन्द्रग्राम गई तो थाने में मौजूद ए.एस.आई. मैडम दयावती को पूरी घटना बताई तब मैडम पीड़िता और उसके पति को थाना में बैठाकर रखी और मैडम दयावती आरोपीगणों के घर जाकर उनके साथ सांठ-गांठ कर उनसे 50 हजार रूपए लेकर महिला को धमकी देने लगी कि आपस मे समझौता कर लो नहीं तो मैं तुम्हें जेल में सड़वा डालूंगी और हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब  महिला ए.एस.आई. मैडम से बोली कि आप चाहे जो भी करें, मैं समझौता नहीं करूंगी, तब सभी आरोपीगण बोले एक लाख रूपये लेकर समझौता कर लो नही तो अच्छा नही होगा।

समझौता न होने पर मैडम आग बबूला हो गयी और बोली किसी महिला को बुलवाओ फिर मैं बताती हूँ। तब राजेश प्रसाद रात करीब 9-10 बजे आरोपी की माँ को लेकर थाने गया और मेरे पति के विरुद्ध 376 का केश दर्ज करवाने की धमकी देते हुए बोले, इस कागज में हस्ताक्षर करो नहीं तो जेल में सड़ा दूंगी पीड़िता के पति मोलू प्रसाद पर दबाब बनाकर किसी कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये। उसके बाद पीड़िता और उसके पति को रात लगभग 10-11 बजे थाने से छोड़ा गया। और जाने से पहले ए.एस.आई. मैडम ने फिर धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो जाँच के लिए मेरे पास ही आयेगी, तब मैं तुम लोगों को बताउंगी और आरोपीगणों से बोली कि इसको 8-10 दिन तक देखते रहना कहीं और शिकायत करने जाने न पाये।  राजेन्द्रग्राम थाना पुलिस के द्वारा बलात्कार करने वाले आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे महिला को न्याय नही मिल पा रहा है थाना से कार्यवाही न होते देख महिला ने 7 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के समक्ष लिखित रूप से की गई, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई और उसके परिवार को झूठे बलात्कार के मामले में फसाने की कोशिश के कारण पीड़िता और उसका परिवार मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान हैं। और अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाकर मांग की है कि उसका का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जाँच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने की दया करे।

*इनका कहना है*

पीड़िता मेरे पास 7 अक्टूबरको आयी थी तभी मेरे संज्ञान में मामला आया है मैने कहा की जाकर थाने में मामला दर्ज करवा लें तो पीड़िता ने कहा कल मैं अपने पति के साथ आकर मामला दर्ज करवा लूंगी।

*सोनाली गुप्ता एसडीओपी राजेन्द्रग्राम*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget