विधायक के फोटो पर जूता मारकर, मुर्दाबाद के नारे लगा, रैली निकाल किया पुतला दहन
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिला में कोतमा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ और सतना विधायक के बीतीरात महिला से की गई बदसलूकी के विरोध में अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा के पदाधिकारियों ने कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ का पुतला दहन किया है। कोतमा में आज शाम को भाजपा द्वारा रैली निकलते हुए पुतला दहन किया गया और सुनील सराफ और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के लगे नारे लगये गए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता कमलनाथ से सुनील सराफ को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई है। गैरतलब हो की बीती रात ट्रेन में महिला के साथ बदसलूकी का आरोप कोतमा और सतना विधायक के ऊपर लगा है घटना के बात सोशल मीडिया और आम जनमानस में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सड़कों पर मुर्दाबाद के नारे लगाते रैली निकाली जा रही है।
