नगरीय चुनाव संपन्न, मगर वोटर लिस्ट और मतदान केंद्र की सूची संख्या में दिखी विसंगति
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा का निर्वाचन 27 सितंबर को मतदान करवा कर एवं 30 सितंबर को परिणाम घोषित कर चुनाव संपन्न कराया गया। नगर पालिका चुनाव के दरमियान रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका निर्वाचन 2022 एवं पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता खुलेआम देखने को मिली।
*वोटर लिस्ट में विसंगति*
नगर पालिका परिषद कोतमा के चुनाव में निर्वाचन कार्य में लगे सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों को जो वोटर लिस्ट प्रदान की गई उसकी सूची एवं मतदान केंद्रों में दर्ज मतदाताओं की कुल संख्या में भारी विसंगति देखने को मिली इस तरह की विसंगति निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही दर्शाती है।
*मतदान के पूर्व रात्रि में मारपीट की घटना पुलिस की निष्क्रियता*
नगर पालिका परिषद कोतमा के चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने की पूरी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस प्रशासन की होती है। पुलिस प्रशासन एवं जिला निर्वाचन के कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों की पेट्रोलिंग कार्य सभी वार्डों में किया गया किंतु पुलिस विभाग अपने खुफिया विभाग की निष्क्रियता के कारण वार्ड क्रमांक 8 में घटित घटना लायन आर्डर को खुलेआम चुनौती रही।
वार्ड क्रमांक 8 की घटना कोतमा जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र के लिए चिंतनीय विषय रहा किंतु इस घटना के पीछे कौन रहा और किस साजिश के तहत घटना हुई यह भी पुलिस विभाग के लिए सूक्ष्म जांच का विषय है। अगर इस घटना के पीछे की रहस्य को पुलिस विभाग ढूंढ पाने में नाकाम रहती है तो आगामी विधानसभा चुनाव कोतमा क्षेत्र के लिए आपसी सद्भाव एवं भाईचारा कायम रखने में किस तरह सफल रह पाएगी।
*इनका कहना है*
30 सितंबर को मतगणना का कार्य एवं प्रमाण पत्र वितरित करवा हम वापस भोपाल आ गए हैं आप रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।।
*डी डी अग्रवाल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन 2022 अनूपपुर*
फोन पर संपर्क करना चाहे तो स्विच ऑफ बता रहा है
*मायाराम कोल रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका निर्वाचन 2022 कोतमा*
मतदान केंद्रों पर हमारे द्वारा लिखवाया गया है किंतु रिटर्निग ऑफिसर द्वारा जो हमें सूची दी गई उसी के अनुसार हमने वॉल राइटिंग कराया जहां तक वोटर लिस्ट की बात है तो उसमें विसंगति तो नहीं किंतु जो कुछ मतदाता मृत हो गए या कहीं शिफ्ट हो गए उनका नाम काटा गया उसी के आधार पर मतदाता सूची एवं वॉल राइटिंग पर दर्ज की गई संख्या भिन्न है।
*प्रदीप झारिया मुख्य नगर पालिका सीएमओ परिषद कोतमा*
