पिकअप में लहसुन की बोरी के नीचे छुपाकर ले जा रहे 6 लाख 70 हजार का गांजा जप्त
अनूपपुर
अवैध मादक पदार्थ गांजा 67 किलो ग्राम कीमती 6 लाख 70 हजार रूपये एक पिकप कीमती तीन लाख रूपये में 32 बोरी लहसुन लोड कीमती 26 हजार रूपये की जप्त कुल कीमती 9 लाख 96 हजार रूपये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि एक पिकअप क्रमांक CG 15 DP 5741 के ट्राली में लहसुन की बोरियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर अनूपपुर, चचाई, विवेकनगर, अमलाई तरफ आने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी जो विवेकनगर के पास पिकअप वाहन का चालक पुलिस की शासकीय वाहन व पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया पिकअप को चेक किया गया जो 32 बोरी लहसुन के नीचे 04 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा 76 पैकेट वजनी 67 किलो कीमती 6 लाख 70 हजार रूपये एवं पिकअप की कीमत 3 लाख रूपये व लहसुन कीमत 26 हजार रूपये की कुल कीमती 9,96,000 रूपये का जप्त किया गया अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की पता तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक अमृत लाल, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद, आरक्षक अब्दुल कलीम, चालक अरविन्द परमार के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।
