पति की हत्या हुई है आरोपियो पर हो कार्यवाही पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार

पति की हत्या हुई है आरोपियो पर हो कार्यवाही पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर/अमरकंटक

गुड्डी बाई पति स्व० मनमोहन सिंह धुर्वे ग्राम नोनघटी, थाना-अमरकंटक, जिला-अनूपपुर (म०प्र०) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर लिखित शिकायत का आवेदन पत्र देकर मांग की है कि अनिल शर्मा उर्फ लाला निवासी ग्राम-नोनघटी, भरत सिंह गोड निवासी ग्राम उमनिया (डाकियाटोला), हीरारतन सिंह गोड़ पिता गनपत गोड़ निवासी ग्राम भेजरी (नोनघटी) तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मनमोहन सिंह धुर्वे पिता स्व० दया सिंह धुर्वे की हत्या कर जला कर कर बांध किनारे फेंक देने पर कार्यवाही के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता गुड्डी बाई ने लिखित आवेदन में बताया कि 19 जुलाई 2022 को शाम करीब 6.00 बजे विषयांतर्गत आरोपीगण अनिल शर्मा, भरत सिंह एवं हीरारतन सिंह गोड प्रार्थिया के घर में उसके पति मनमोहन सिंह धुर्वे को बुलाने के लिए आये थे, और मनमोहन सिंह को बुलाकर अनिल शर्मा के होटल जो ग्राम-नोनघटी मुख्य मार्ग पर स्थित है, पर ले आये थे, जहाँ होटल में पहले से दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे, सभी लोग मिलकर सुनियोजित तरीके से प्रार्थिया के पति मनमोहन सिंह धुर्वे से चिकन बनवा रहे थे, और सभी आरोपीगण शराब का सेवन कर रहे थे शराब का सेवन करने के बाद सभी आरोपीगण मनमोहन सिंह के साथ मारपीट करने लगे, अनिल शर्मा के होटल में कर्मचारी अखिलेश सिंह धुर्वे पिता खेल सिंह धुर्वे निवासी ग्राम-नोनघटी का है, जिसे अनिल शर्मा अपने होटल से भगा दिया, घर जाने के बाद अखिलेश सिंह ने अपने पिता को घटना की बात बतायी, जिससे अखिलेश सिंह के पिता डर के कारण घटना स्थल पर नही गया, दूसरे दिन अनिल शर्मा ने अपने कर्मचारी अखिलेश सिंह के घर जाकर अखिलेश सिंह व उसके पिता को डरा धमका रहा था कि यदि कोई मनमोहन सिंह के बारे में कोई पूछे तो किसी को मत बताना, नही तो मैं तुम्हें भी जान से माकर फेंक दूंगा. किसी को पता भी नहीं चलेगा। सभी आरोपीगण ने मनमोहन सिंह को घटना स्थल अनिल शर्मा के होटल में ही जान से खत्म कर दिये और घटना को छिपाने के लिए उसके लाश को जला कर नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे लाश पूरी तरह से न जलने के कारण सभी आरोपीगण मनमोहन सिंह के लाश को नोनघटी बांध में फेंक दिये।

पीड़िता गुड्डी बाई ने अपने पति की तलाश करते हुए दिनांक 20 जुलाई 2022 को अनिल शर्मा के होटल गयी, और अनिल शर्मा से अपने पति के बारे में पूछी तो अनिल शर्मा ने बताया कि तुम्हारा पति एक लड़की के साथ ग्राम छाटाटोला गया है, पीड़िता ने अपने पति की तलाश करते हुए ग्राम छाटाटोला गयी, परन्तु वहाँ उसके पति के न मिलने पर पुनः अनिल शर्मा के पास गयी, और अपने पति के बारे में पूछा तो तो अनिल शर्मा ने पुनः बताया कि तुम्हारा पति एक लड़की के साथ ग्राम फरीसेमर दमगढ़ चला गया है, जहाँ पुनः पीड़िता अपने पति की तलाश में ग्राम फरीसेमर दमगढ़ गयी, वहा पर भी प्रार्थिया का पति नही मिला, जिससे प्रार्थिया पुनः अनिल शर्मा के होटल में गयी, तब अनिल शर्मा यह कहने लगा कि तुम्हारा पति जम्मू काश्मीर चला गया है, उसी दरम्यान पीड़िता ने देखा कि अनिल शर्मा के होटल में उसके पति का कपड़ा रखा हुआ है, जिसके बारे में प्रार्थिया ने अनिल शर्मा से पूछा तो उसने बताया कि तुम्हारा पति दूसरा कपड़ा पहन कर गया है, प्रार्थिया को आशंका होने पर कि उसके पति के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाए, इसलिए प्रार्थिया ने अपने पति की पता तलाश करने के बाद कही पता नही चलने पर दिनांक 22 जुलाई 2022 को पुलिस थाना-अमरकंटक में उक्त घटना की शिकायत की, जिस पर पुलिस थाना अमरकंटक ने गुमसुदगी दर्ज किया।

दिनांक 24 जुलाई 2022 को रात्रि करीब 9.00 बजे मलेश्वर महरा पिता सुरेश महरा निवासी ग्राम बहपुर ने उमेश सिंह पिता जगदीश सिंह निवासी ग्राम-बहपुर को बताया कि नोनघटी बांध के किनारे एक लाश जली नग्न अवस्था में पड़ी है, जिसके पश्चात् उमेश सिंह ने उक्त घटना के संबंध में ए०एस०आई० ईश्वर प्रसाद यादव थाना अमरकंटक को फोन से बताया, पुलिस ने उमेश सिंह से यह कहा कि आप जाकर देख लो. जब उमेश सिंह ने यह कहा कि मैं उप सरपंच की रैली में हूँ, मैं सुबह जाकर देख लूंगा। दिनांक 25 जुलाई 2022 को उमेश सिंह एवं गलेश्वर सिंह दोनों ने बांध में जाकर देखा तो वहाँ बांच किनारे नग्न अवस्था में लाश पड़ी थी जिसकी पहचान गांव वालो व पीड़िता के द्वारा किये जाने पर यह मृतक मनमोहन सिंह का होना गुड्डी बाई के द्वारा उसकी दाँत के माध्यम से पुष्टि की गयी।

प्रार्थिया के द्वारा आरोपीगण का नाम पुलिस थाना अमरकंटक जो पुलिस को बताये जाने पर तथा मृतक मनमोहन सिंह के कपड़े अनिल शर्मा के होटल में घटना के बाद भी टंगे होने के संबंध में बताये जाने पर भी पुलिस थाना अमरकंटक द्वारा आज दिनांक तक आरोपीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी और न ही आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रार्थिया को यह प्रतीत होने लगा है कि पुलिस थाना अमरकंटक की पुलिस आरोपीगण से प्रभावित है और आरोपीगण को अनुचित लाभ पहुँचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस थाना अमरकंटक की पुलिस ए०एस०आई० ईश्वर प्रसाद ने पीड़िता को लाश की पुष्टि होने के बाद यह कहा कि तुम किसी प्रकार की कोई कार्यवाही मत करो, तुम्हारा पति बांध में डूब कर खत्म हो गया है, कह देना तो तुम्हें 4 लाख रुपये का मुआवजा मिल जाएगा। पीड़िता को यकीन है कि उसके पति की हत्या हुई है पूरे मामले की जांच कर आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके गुड्डी बाई ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget