ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
शपथ ग्रहण समारोह जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की 119 ग्राम पंचायतों में 2 अगस्त 2022 को सभी पंच उप सरपंच एवं सरपंच ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया गया पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलासपुर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंच पंच के द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत किया समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती श्याम वती के साथ उप सरपंच व पंच गणों के साथ पूर्व सरपंच एवं पंचों को शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित सरपंच श्याम वती ने ग्राम पंचायत की आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया वही राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह का समापन किया गया समापन के पश्चात पंचायत प्रांगण में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया
*शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे*
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला बाई पूर्व सरपंच कोलाई सिंह ग्राम पंचायत सचिव संजय द्विवेदी पंचायत समन्वय अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
