BSP ने किया नगरपालिका का घेराव, अध्यक्ष व सीएमओ के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
अनूपपुर/बिजुरी
अनुपपुर जिले के अंतिम छोर बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी द्वारा बिजुरी नगर पालिका द्वारा भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नगर पालिका की विभिन्न समस्याओं को लेकर जैसे वार्ड नम्बर सात आठ की मुख्य सड़क नगर में पानी ,पी एम आवास नगर में साफ सफाई जैसी मुख्य समस्याओं को लेकर आज बिजुरी नगर पालिका का घेराव करते हुए बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कलेक्टर अनूपपुर के नाम पर प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि सात दिवस के भीतर अगर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
