अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने डॉक्टरों से की गाली गलौज थाने में दर्ज हुआ मामला
अनूपपुर/भालूमाड़ा
फरियादी डॉक्टर कमलेश अगरिया पिता रामचरण अगरिया उम्र 30 वर्ष सीएससी परासी, BMO डॉक्टर प्रवीण शर्मा डॉ कुलदीप सिंह तथा फार्मासिस्ट रविंद्र शर्मा के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 15 अगस्त 2022 की शाम करीब 6:00 से 7:00 के बीच में वह ड्यूटी पर मरीजों को देख रहे थे तभी परासी के सुनील गुप्ता व सूरज पनिका दो लड़कों के एक्सीडेंट होने की आई चोटो का उपचार कराने के लिए उसको लेकर आए तभी जहां डॉक्टर कमलेश मरीजों को चेक कर रहे थे तभी सूरज पनिका, सुनील गुप्ता उत्तेजित होकर अभद्र तरीके से चिल्लाते हुए डॉ से बत्तमीजी से बात करते हुए कहा तुम लोग ठीक-ठाक से इलाज नहीं कर रहे हो स्टाफ नहीं है बोलकर टालते रहते हो उसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी गई जहाँ मौके पर शासकीय कर्मचारी संगीता मरकाम, सुशांत प्रजापति एवं मौके पर डॉ कुलदीप सिंह थे उनके सामने भी अश्लील अभद्र गाली गलौज किया गया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाते समय दोनों बोल गए थे कि अस्पताल के बाहर निकलना तो जान से खत्म कर देंगे और धमकी देते हुए दोनों चले गए जहां डॉक्टर कुलदीप ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के जरिए सूचना दी और भालूमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां उनकी सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा
186,353,294,506,34 का मामला दर्ज करते हुए जॉच कर रही है मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक प्रभाकर पटेल के द्वारा की जा रही है।