विपक्ष के पार्षदों को सीएमओ ने किया अपमानित पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विपक्ष के पार्षदों को सीएमओ ने किया अपमानित पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/डोला

आजादी महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ पर पक्ष विपक्ष के समस्त पार्षद गणों के साथ ही नगर के समाजसेवी व आमजनमन को नगर परिषद डोला की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन वही मंच पर मंचासीन होने के लिए सिर्फ सत्ता दल के ही पार्षद गणों को बुलाया गया व विपक्ष के पार्षदगण को मंच पर आने के लिए नाम तक नहीं लिया गया विपक्ष के पार्षदों को मंच से नीचे बैठाकर स्वागत किया गया जो कि पूर्ण रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोला मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपमानित करने के लिए किया गया था इस कारण हमें भय है कि डोला सीएमओ सत्तापक्ष के इशारे से हमे बार-बार अपमानित एवं हमारे वार्डो की उपेक्षा करेगे। इस कारण से कलेक्टर मैडम अनूपपुर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि उक्त विषय पर उचित कार्यवाही कर हम सभी को न्याय दिलाने की कृपा करें।


*इनका कहना है*

मंच संचालन कि जिमेदारी जिनको दिया गया था सत्ताधारी दल के  वार्ड पार्षद के पति थे जिनके द्वारा हम लोगों को अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया था जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं।

*संतोष सिंह पाव पार्षद वार्ड क्रमांक 10*

हमारे वार्ड में ही नगर परिषद हैं जहां पर डोला सीएमओ द्वारा आजादी महोत्सव के दिन हमारे वार्ड के लोगों के सामने हमे अपमानित किया गया सत्ताधारी पार्टी के साथ मिलकर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के इशारों पर कार्य करेंगे यह देखा जा सकता है। 

*शिरवन सिंह पाव पार्षद वार्ड क्रमांक 08*

मंच संचालन पार्षद पति शैलेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा था जहां पर उनके द्वारा वार्ड नंबर 2 से गिनती शुरू की गई जिसमें 2,3,5,9,13,14 के साथ सत्ताधारी दल के पार्षदों के ही नाम लेकर मंच पर बुलाया गया व विपक्ष के पार्षदों को उपेक्षित किया गया।

*पवन सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 15*

15 वार्डो के पार्षदों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था तो फिर राजनीतिक मंच क्यों बनाया गया वहां पर सिर्फ सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों को ही मंच पर आमंत्रित क्यों किया गया इसमें डोला सीएमओ की लापरवाही है जिसकी हम निंदा करते हैं वही इस संबंध में हमने कलेक्टर मैडम को शिकायत भी सौंपी है।

*राहुल सिंह परिहार कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष डोला*

*शिक्षक होने के कारण मंच संचालन के लिए शैलेंद्र सिंह को कहा गया था लेकिन उनके द्वारा गलत किया गया है ऐसा नहीं होना था।

*मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोला*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget