हर्षोल्लास के साथ सदगुरु ट्रस्ट में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

हर्षोल्लास के साथ सदगुरु ट्रस्ट में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव 


चित्रकूट

76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जानकीकुंड स्थित सदगुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित सेवाभावी संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। इस अवसर पर प्रातः समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई साथ ही नयनाभिराम झाँकियों से प्रांगण को सजाया गया। विद्याधाम, सदगुरु पब्लिक स्कूल एवं नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और उद्बोधन दिया साथ ही मुम्बई से पधारे ट्रस्टी श्री मनोज पंड्या ने भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया साथ ही ट्रस्ट की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन।

कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राएं, आचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हमारा देश अमृत काल में प्रवेश कर रहा है, आने वाले 25 वर्ष में हमारा देश कहाँ पहुंचेगा ये हर नागरिक पर आधारित है। हम जिस दिशा में परिश्रम करेंगे देश उसी दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भी सदगुरु ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर ट्रस्टी मनोज पंड्या ने कहा कि हमें तो देश की आज़ादी हमारे पूर्वजों ने दिला दी इसलिए हमें इसके पीछे के बलिदान का मूल्य समझना होगा, आजादी मिलने के बाद हमें इसे सही मायनों में जीवंत रखना होगा यह हम सभी का दायित्व है। हमें आने वाले 25 वर्षों में भारत को विश्व के शीर्ष पटल तक ले जाना है, जिसके लिए हमारा सबका सम्मिलित प्रयास आवश्यक है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget