सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने की लगातार कोशिश, मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार
*एक मामला शांति नहीं हुआ दूसरा मामला आया सामने, गुस्साए युवकों ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन*
अनूपपुर/शहडोल
2 दिन पहले शहडोल जिले के धनपुरी थाने में एक धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा हिंदू देवियों के खिलाफ फेसबुक पर घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी जिसके विरोध में पूरा जिला सुलग रहा है इस मामले की कार्यवाही चल ही रही थी कि जिले के ही अमलाई थाना क्षेत्र से एक और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि अमलाई क्षेत्र में एक युवती की फेसबुक आईडी से युवती के मुस्लिम दोस्त द्वारा हिंदू धर्म एवं हिंदू संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई जिसके बाद हमले पुलिस ने मामला कायम कर युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया!
मिली जानकारी के अनुसार संजना पंडित नामक युवती के फेसबुक आईडी से हिंदू धर्म संगठन एवं देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी यह पोस्ट युवती के मुस्लिम दोस्त ने की थी इस मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि किसी संजना पंडित नामक युवती की फेसबुक आईडी से यह पोस्ट की गई थी जिस पर अमलाई पुलिस ने एक युवक एवं एक युवती के खिलाफ धारा 153, 153a 295a 505(2) एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की विवेचना की जा रही है।
*आपत्तिजनक पोस्ट पर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन*
अनूपपुर जिले के कोतमा में गुस्साए युवकों ने आपत्तिजनक पोस्ट वाले मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम कोतमा के द्वारा राज्यपाल भोपाल के नाम ज्ञापन सौपा है।
आवेदन में लेख किया गया है कि आरोपी उबैदुल कदीर पिता स्वर्गीय गुलाम मोहम्मद लगभग 50 वर्ष वार्ड नं. 20 धनपुरी जिला शहडोल म०प्र० का निवासी है जो कि आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना धनपुरी और बुढ़ार में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है उक्त आरोपी दिनांक 16 अगस्त 2022 को धार्मिक उन्माद फैलाने और सनातन धर्मावलंबियों के भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट के माध्यम से सनातन देवियों को बेहद आपत्ति जनक अश्लील शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है। राज्यपाल से मांग की है कि उक्त अपराधी को अविलंब मृत्यु दण्ड दिलाकर सर्व धर्म समभाव और शांति की व्यवस्था बनी रहे।