अमृत महोत्सव में क्षत्रिय महिला महासंघ ने किया पौधरोपण, अस्पताल में मरीजों को बांटे फल, बिस्किट व मेवा

अमृत महोत्सव में क्षत्रिय महिला महासंघ ने किया पौधरोपण, अस्पताल में मरीजों को बांटे फल, बिस्किट व मेवा


अनूपपुर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासंघ जिला अनूपपुर की बहनों , और बच्चों के द्वारा 75 व स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से तीन दिनों तक मनाया गया।

घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के द्वारा ध्वज का सम्मान कर ध्वज लहराया गया एवं वृक्षारोपण रजहा मंदिर परिसर के पास और खंपरियां तालाब में क्षत्राणी बहनों के द्वारा और छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा पौधे रोपित किए गए। तीसरे दिन भी जिला अस्पताल अनूपपुर में कुपोषित बच्चों को और प्रसूति वार्ड में तथा जनरल वार्ड में सभी मरीजों को फल वितरण के साथ-साथ बिस्किट, सूखे मेवे आदि वितरित किए गए।

क्षत्राणी बहनों के उत्साह पूर्वक किए गए प्रयास से अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एस सी राय, डॉ. एस आर पी द्विवेदी और डॉ. एस आर परस्ते के सहित सभी स्टाफ को भी धन्यवाद। सफलतम कार्यक्रम में प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से सहयोगी बहने अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासंघ की जिला अध्यक्षा मीना सिंह के नेतृत्व में पवित्रा सिंह चंदेल, संगीता सिंह चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष निल्पी सिंह बघेल, बिंदु सिंह, रूही सिंह, रीना सिंह प्रज्ञा सिंह  बघेल,  माया सिंह, गीता सिंह बघेल, अनीता सिंह, कुमकुम सिंह कुमकुम सिंह, वर्षा सिंह चंदेल, पूनम सिंह एवं क्षत्रिय समाज के नौनिहालों मान्यता सिंह चंदेल अर्पित सिंह चंदेल, सिद्धेश सिंह चंदेल, हार्दिक सिंह सत्यम सिंह शिवम सिंह आरव सिंह अवि सिंह अभिज्ञान के सहयोग से  नेक सामाजिक कार्य सहयोग बीमार और जरूरतमंदों की मदद की भावना जागृत कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget