शपथ के दिन 4 पंच रहे अनुपस्थित ऐसे में पंच वार्ड एवं गांव का कैसे करेंगे विकास

शपथ के दिन 4 पंच रहे अनुपस्थित ऐसे में पंच वार्ड एवं गांव का कैसे करेंगे विकास


अनूपपुर/जैतहरी

जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोन मौहरी मैं आज पंच एवं सरपंच का शपथ किया गया जिसमें से चार पंच अनुपस्थिति रामसहाय सिंह वार्ड नंबर 14 अरुणा श्रीवास्तव वार्ड नंबर  3 मीना रैदास वार्ड नंबर 11 श्यामवती सिंह वार्ड नंबर 10 ऐसे लोग वार्ड  एवं ग्राम का कैसे करेंगे विकास आज शपथ के दिन है शपथ नहीं ले पाए तो 5 साल इनका कार्यकाल क्या रहेगा जो अपने पद का मतलब ना समझे और रामसहाय सिंह जो अभी वर्तमान में पूर्व उपसरपंच पद में भी हैं वह अपना पद का मतलब नहीं समझे और शपथ के दिन ही अनुपस्थित रहे ऐसे व्यक्तियों को पंच में खड़ा होना ही नहीं चाहिए था जो शपथ के लिए टाइम नहीं निकाल पाए तो और ग्रामसभा यह किसी अन्य योजनाओं के चर्चा में अपना समय न निकाल पाए ऐसे पंच का क्या मतलब खड़ा होने या ना होने में हमें लगता है शुरुआत में ही ऐसा रहा तो 5 साल ऐसा ही चलेगा उन्हें अपना पद का मतलब नहीं पता है उनको यह भी पता नहीं है की एक पंच मे कितना खर्चा होता है शासन का और बार बार बताने पर कि आज आप लोगों को शपथ है तो भी ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget