सचिव व पीसीओ ने दिलाई 16 पंच व सरपंच को शपथ, उपस्थित रहे किसान मोर्चा के महामंत्री
शहड़ोल/गोहपारू
जनपद पंचायत गोहपारू की ग्राम पंचायत सेमरा में शपथ समारोह का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत के सचिव अंगद सिंह एव पीसीओ राजा राम सिंह ने दिलाई 16 पंच सहित सरपंच को शपथ जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच फूल सिंह,मार्को वरिष्ठ पंच श्रीमती गायत्री तिवारी उपसरपंच नरेंद्र मिश्रा पंच मोहनी बाई लक्ष्मी प्रसाद सोभेलाल सिंह ,ईश्वर दीन प्रमिला सिंह, राजू बैगा, बुद्ध सेन सिंह काबेरी बैगा चंद्रबती सिंह दयावती सिंह असीस दिवेदी कमलभान सिंह ,सुसीला पनिका, सोमती बैगा, मंतु बैगा ,ने शपथ समारोह में भाग लिया। शपथ समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा इनके अलावा ग्रामीण दिलदार बघेल पंकज तिवारी दीनदयाल यादव श्याम किशोर सिंह दयाराम नामदेव जोधा डोलिया सुरेंद्र सिंह मोहन बेगा धर्मेंद्र बेगा, छोटेलाल बैगा,जितेंद्र जैसवाल सहित कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।
