अमृत महोत्सव के तहत लोग लगवा रहे कोविड-19 का बूस्टर डोज, आप भी जल्द लगवाए
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के ग्राम मेडियारास में आम जनता कोविड़ 19 बूस्टर डोस लगवा रहे हैं सभी से विनम्र निवेदन है कि जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है वह टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं आप सभी स्वयं एवं अपने परिवार को वैक्सीन लगवाएं एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे।
*कृपया ध्यान दें अब 6 माह में बूस्टर डोज*
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का समय घटा दिया था। पहले जहां ये डोज 9 महीने के अंतराल पर लगाई जा रही थी, वहीं अब इसे 6 महीने के बाद लगवाया जा सकेगा। सरकार ने कहा था कि डबल वैक्सीनेशन के बाद प्रिकॉशन या बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है। डबल वैक्सीनेशन के बाद प्रिकॉशन या बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है। लिहाजा 18 से 59 साल के लाभार्थी किसी भी प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रिकॉशन या बूस्टर डोज जाकर लगवा सकते हैं।
✅वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है किसी भी प्रकार के भ्रम में ना पड़े। कोरोना महामारी से बचने का केवल एक मात्र उपाय है वैक्सीनेशन अतः वैक्सीनेशन करवाएं सुरक्षित रहिए।
