तीज स्वैग कॉन्टेस्ट में टॉप फाइव विजेता ज्योतिका श्रीवास्तव को महिलाओं ने किया सम्मानित
शहड़ोल
महिला कायस्थ महासभा द्वारा शहडोल के चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कायस्थ समाज की श्रीमती ज्योतिका श्रीवास्तव जी को की हरियाली तीज के उपलक्ष में नईदुनिया द्वारा आयोजित मेरा तीज स्वैग कॉन्टेस्ट में टॉप फाइव में विजेता रही और कायस्थ समाज के साथ-साथ इन्होंने शहडोल जिले का नाम रोशन किया।
महिला कायस्थ समाज की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आभा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया हम गर्व का अनुभव करते हैं कि ज्योतिका ने हमारे समाज के साथ-साथ शहडोल जिले सहित और विंध्य क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।
समाज की महिलाओं द्वारा ज्योतिका को श्रीफल शॉल और सुहाग की सभी चीजें देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर शहडोल में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया जिसमें श्रीमती ज्योतिका श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम में रामा निगम श्रीमती जया खरे दीपा निगम गीता खरे रेनू श्रीवास्तव अर्चना चौधरी साधना निगम वंदना निगम वर्षा श्रीवास्तव ज्योति श्रीवास्तव सविता श्रीवास्तव अंजू श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण पाठ से हुआ और लोक गीत एवं भजन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
